कॉलेज की एलुमनी मीट विवादों में घिरी, नाटक में माता सीता व द्रौपदी के अपमान पर एफआइआर दर्ज

सतीश चंद्र धवन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बॉयज की एलुमनी मीट के दौरान एक नाटक में माता सीता और द्रौपदी के अपमान पर डिवीजन नंबर आठ में एफआइआर दर्ज की गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 10:17 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 10:17 AM (IST)
कॉलेज की एलुमनी मीट विवादों में घिरी, नाटक में माता सीता व द्रौपदी के अपमान पर एफआइआर दर्ज
कॉलेज की एलुमनी मीट विवादों में घिरी, नाटक में माता सीता व द्रौपदी के अपमान पर एफआइआर दर्ज

जेएनएन, लुधियाना : सतीश चंद्र धवन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बॉयज की एलुमनी मीट के दौरान एक नाटक में माता सीता और द्रौपदी के अपमान पर डिवीजन नंबर आठ में एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें नाटक के निर्देशक और कुछ स्टूडेंट्स को आरोपित बनाया गया है। बजरंग दल के विभाग संयोजक चेतन मल्होत्रा की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समिति केंद्र में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

विभाग संयोजक चेतन मल्होत्रा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमन कलसी ने दावा किया कि गवर्नमेंट कॉलेज की सात अप्रैल को हुई एलुमनी मीट में प्रस्तुत किए गए नाटक की रिहर्सल दो दिन तक कॉलेज में परिसर में होती रही। इसमें कॉलेज प्रिंसिपल भी लौजूद थे। हिंदू देवी-देवताओं के अपमान वाले इस नाटक की प्रस्तुति को एलुमनी मीट में रोका जा सकता था, पर ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बजरंग दल के विभाग संयोजक चेतन मल्होत्रा ने इसके लिए नाटक की डायरेक्टर नीलम भारद्वाज, छात्र सिम्मी, वरिंदर के साथ-साथ कॉलेज प्रिंसिपल पर आरोप लगाए थे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी