Punjab Farmers Protest : खेती बिलाें के विराेध में जगराअाें रेलवे ट्रैक जाम, 31 किसान जत्थेबंदियों ने लगाया धरना

माेदी सरकार के खेती बिलाें के विराेध में पंजाब के किसान सड़काें पर उतर अाए हैं। वीरवार काे पंजाब की 31 किसान जत्थेबंदियों ने जगराओं रेलवे स्टेशन पर धरना लगा दिया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:54 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 01:54 PM (IST)
Punjab Farmers Protest : खेती बिलाें के विराेध में जगराअाें रेलवे ट्रैक जाम, 31 किसान जत्थेबंदियों ने लगाया धरना
जगराअाें में माेदी सरकार के खेती बिलाें के विराेध में धरना देते किसान। (जेएनएन)

जगराओं, जेएनएन। Punjab Farmers Protest : खेती बिलाें के विराेध में पंजाब के किसान सड़काें पर उतर अाए हैं। वीरवार काे पंजाब की 31 किसान जत्थेबंदियों ने जगराओं रेलवे स्टेशन पर धरना लगा दिया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन डकौंता के जिला प्रधान हरदीप सिंह गालिब ने अाराेप लगाया कि माेदी सरकार तानाशाही से काम कर रही है। नए खेती बिलाें काे लेकर वह किसानाें की समस्याअाें काे नहीं सुन रही है। इस माैके पर इंद्र जीत सिंह धालीवाल, बीकेयी लक्खोवाल के जोगिंदर सिंह, अजैब सिंह व हरजिंदर सिंह माैजूद थे। 

किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते पंजाब में नहीं प्रवेश करेंगी आज और कल ट्रेनें

रेलवे की तरफ से किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों को पंजाब में प्रवेश करवाने के बजाए उन्हें रद व शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। ट्रेनें चलेंगी, लेकिन पंजाब की सीमा में प्रवेश न करेंगी। ट्रेनों को हरियाणा के अंबाला तक ही चलाया जाएगा। इस वजह से ट्रेनें अंबाला से अमृतसर सहित राज्‍य के अन्‍य रूटों पर नहीं चलेंगी। इससे पंजाब में बाहर से आने वाले व पंजाब के यात्रियों को अपने ही शहर आने में दिक्कतों का सामान करना पड़ेगा। रेलवे की तरफ से उन्हें बाकी के हिस्से की यात्रा न करवाए जाने पर रिफंड दिया जाएगा। यात्री इसके लिए ऑनलाइन आइआरसीटीसी की साइट व रेलवे स्टेशन काउंटर पर अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी