मांगों के लिए किसानों ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

कुल हिंद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के पंजाब चेप्टर में शामिल 10 किसान जत्थेबंदियों ने पनी मांगों को लेकर बस स्टैंड पर धरना दिया।

By Sat PaulEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 09:32 AM (IST)
मांगों के लिए किसानों ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
मांगों के लिए किसानों ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

जगराओं, जेएनएन। कुल हिंद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के पंजाब चेप्टर में शामिल 10 किसान जत्थेबंदियों ने पनी मांगों को लेकर बस स्टैंड पर धरना दिया। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंता जम्हूरी किसान सभा किरती किसान यूनियन संयुक्त प्रदर्शन किया। इस धरने को किसान नेताओं हरदीप सिंह गालिब, गुरमेल सिंह रूमी, बलविंदर सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने देश भर में मोदी हकूमत का की किसान व लोक विरोधी नीतियों का विरोध कर नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषित 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देकर जनता के साथ धोखा किया है। बस स्टैंड से तहसील दफ्तर तक रोष मार्च करते हुए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री को संबंधित 25 मांगों का मांगपत्र एसडीएम जगराओं डॉ.बलजिंदर सिंह ढिल्लों को दिया।

उन्होंने मांगपत्र में संसार व्यापार संस्था के दिशा निर्देशों पर लाया जा रहा खेती पैदावार मार्केट कमेटी कानून व जरूरी वस्तुओं कानून को रद करने का फैसला, ठेका खेती कानून, केंद्रीय इलेक्ट्रानिक देश व्यापी खेती मंडीकरण, कम से कम समर्थन मूल्य लागू करने, गरीब किसानों व ग्रामीण मजदूरों के खातों में छह महीनों के लिए 10 हजार रुपये जमा करवाने की मांग की। इस मौके पर परवार सिंह गालिब, जगरूप सिंह देहड़का, इंद्रजीत सिंह,हरजीत सिंह इकबाल सिंह,सुखदेव सिंह सहित अन्य किसान शामिल थे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी