एन्हांसमेंट के लिए मिली मोहलत, लुधियाना में पीएसआइइसी चेयरमैन का उद्यमियों ने किया धन्यवाद

लुधियाना में फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन फीको का एक प्रतिनिधिमंडल फीको एग्रीकल्चरल इंप्लीमेंट्स डिविजन के हेड गगनीश सिंह खुराना की अध्यक्षता में पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एवं एक्सपोर्ट कार्पोरेशन पीएसआइइसी के चेयरमैन गुरप्रीत बस्सी गोगी से मिला है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 04:29 PM (IST)
एन्हांसमेंट के लिए मिली मोहलत, लुधियाना में पीएसआइइसी चेयरमैन का उद्यमियों ने किया धन्यवाद
लुधियाना में पीएसआइइसी चेयरमैन का उद्यमियों ने धन्यवाद किया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) के एक प्रतिनिधिमंडल फीको एग्रीकल्चरल इंप्लीमेंट्स डिविजन के हेड गगनीश सिंह खुराना की अध्यक्षता में पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एवं एक्सपोर्ट कार्पोरेशन (पीएसआइइसी) के चेयरमैन गुरप्रीत बस्सी गोगी से मिला। इस दौरान फोकल प्वाइंट फेज-8 के प्रधान विक्रमजीत सिंह राजपुत संग फेज के प्रमुख उद्यमी भी शामिल हुए। इस दौरान उद्यमियों ने चेयरमैन का एन्हांसमेंट के लिए मिली मोहलत के लिए उनका धन्यवाद किया। उद्यमियों ने कहा कि इसके लिए अंतिम तिथि 30 जून तक थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है। कोविड के चलते इंडस्ट्री पहले से ही काफी परेशान है। ऐसे में सरकार की ओर से दी जा रही राहत से उद्यमियों को इसका लाभ मिल पाएगा।

फीको के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि फीको सरकार के इस फैंसले का स्वागत करती है। उन्होंने पीएसआइइसी के चेयरमैन गुरप्रीत बस्सी गोगी से मांग की कि सरकार फेज आठ के प्लाट धारकों के लिए वन टाइम सैटलमेंट स्कीम भी लेकर आए। ताकि कई सालों से लंबित केसों को समय से खत्म किया जा सके। फोकल प्वाइंट एसोसिएशन मंगली के चेयरमैन सुरिंदर सिंह ने कहा कि गोगी इंडस्ट्री हितों के ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उद्यमियों ने चेयरमैन से फोकल प्वाइंट की सड़कों का काम भी समय से पूरा करवाने की मांग रखी।

chat bot
आपका साथी