मानसून की शुरूआत में ही पावरकाम को बड़ी राहत, बिजली की मांग में पांच हजार मेगावाट तक गिरावट

पंजाब में दो दिन से हो रही बारिश के कारण पावरकाम के सामने बिजली की मांग का आंकड़ा कम हुआ है। बिजली की मांग में गिरावट के कारण पावरकाम ने अपने सरकारी सेक्टर के थर्मल प्लांटों की यूनिटों को भी सांस लेने का मौका दिया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 11:13 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 11:13 AM (IST)
मानसून की शुरूआत में ही पावरकाम को बड़ी राहत, बिजली की मांग में पांच हजार मेगावाट तक गिरावट
बारिश के कारण पंजाब में बिजली की मांग में पांच हजार मेगावाट तक गिरावट दर्ज की गई।

जागरण संवाददाता, पटियाला। मानसून की शुरूआत में ही पावरकाम को बड़ी राहत मिली है। पिछले दो दिन से राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही बारिश से पावरकाम के सामने बिजली की मांग का आंकड़ा कम हुआ है। दो दिन पहले बीती 29 जून को जहां राज्य में बिजली की मांग का आंकड़ा 14,200 मेगावाट से ज्यादा हो गई थी वहीं आज शुक्रवार को बिजली की मांग में काफी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक राज्य में बिजली की मांग 9278 मेगावाट रिकार्ड की गई। इस तरह बिजली की मांग में करीब पांच हजार मेगावाट तक गिरावट आयी।

यह भी पढ़ें-  लुधियाना में हौजरी कारोबारियों को काल कर रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टरों के सात गुर्गे गिरफ्तार, दहशत फैलाने के लिए करवाई थी फायरिंग

बिजली की मांग में गिरावट के कारण पावरकाम ने अपने सरकारी सेक्टर के थर्मल प्लांटों की यूनिटों को भी सांस लेने का मौका दिया। रोपड़ और लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांटों के कुल आठ यूनिटों में से महज एक ही यूनिट चलाया गया। रोपड़ के चार में से तीन यूनिट बंद रहे और चल रहे एक यूनिट ने 151 मेगावाट बिजली पैदा की। उधर लहरा मोहब्बत के चारों यूनिट ही बंद रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें-  जालंधर के पठानकोट चौक में हिमाचल प्रदेश निवासी बाइक सवार को रौंदकर भागा टिप्पर चालक, मौके पर ही दर्दनाक मौत

प्राइवेट सेक्टर के तीनों थर्मल प्लांटों के सभी सातों यूनिट चल रहे हैं। पावरकाम को राजपुरा प्लांट के दोनों यूनिटों से 658 मेगावाट, तलवंडी साबो प्लांट के तीनों यूनिटों से 927 मेगावाट और गोइंदवाल साहिब प्लांट के दोनों यूनिटों से 297 मेगावाट पावर जनरेशन हुई। साथ ही पावरकाम को उसके हाइडल प्रोजेक्ट रणजीत सागर डैम से 284 मेगावाट बिजली के साथ कुल 567 मेगावाट हाइडल बिजली मिली।

यह भी पढ़ें-  नशे ने छीनी एक और जिंदगी, फिरोजपुर में टीका लगाने के बाद 35 वर्षीय युवक की मौत, खेतों में ट्यूबवेल से मिला शव

chat bot
आपका साथी