565 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

जेएनएन, दोराहा: दोराहा पुलिस ने जीटी रोड पर कद्दों चौक में नाके के दौरान खन्ना की ओर आ रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Oct 2017 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Oct 2017 06:43 PM (IST)
565 ग्राम नशीला पाउडर बरामद
565 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

जेएनएन, दोराहा: दोराहा पुलिस ने जीटी रोड पर कद्दों चौक में नाके के दौरान खन्ना की ओर आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चेकिंग में दो व्यक्तियों से 280 व 285 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसआइ जगतार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार खन्ना से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर जेके 01जे 6007 है। आरोपी मुकेश शर्मा पुत्र रमेश चंदर से 280 ग्राम व विकास मल्होत्रा पुत्र विश्वंबर से 285 ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद हुआ। दोनों निवासी वार्ड- 9 और 17 दुर्गा कॉलोनी कठुआ (जम्मू) के हैं।

chat bot
आपका साथी