थाना सुधार में लगा नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार

एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के निर्देशों पर थाना सुधार में नशा विरोधी मुहिम के तहत जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:27 PM (IST)
थाना सुधार में लगा नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार
थाना सुधार में लगा नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार

जागरण संवाददाता, जगराओं : एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल के निर्देशों पर थाना सुधार में नशा विरोधी मुहिम के तहत जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता थाना सुधार मुखी जसबीर सिंह बुंट्टर ने की। सेमिनार में सुधार के आसपास के गांवों के ग्राम पंचायत के सदस्य, नौजवान व खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर थाना मुखी जसबीर सिंह बुट्टर ने कहा कि नशे की लत ऐसी है कि एक बार लत लग जाए तो जल्दी नहीं छूटती। इसलिए जरूरी है कि शुरू से ही इससे दूरी बनाकर रखी जाए। इस मौके बुंट्टर ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कहीं नशा बिकने के बारे में पता चलता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उक्त व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर मुंशी जसविदर सिंह, एएसआइ गुलाब सिंह, एएसआइ जसविदर सिंह तूर, एएसआइ रुपिदर सिंह ग्रेवाल, ग्राम पंचायत सदस्य अमनदीप सिंह हेरां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी