डा. कुलबीर सिंह संधू वेटरनरी यूनिवर्सिटी से सेवा मुक्त हुए

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में 36 सालों तक सेवाएं देने के बाद शुक्रवार को डा. कुलबीर सिह संधू सेवा मुक्त हो गए। उनके सेवा मुक्त होने पर विदायगी समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:05 PM (IST)
डा. कुलबीर सिंह संधू वेटरनरी यूनिवर्सिटी से सेवा मुक्त हुए
डा. कुलबीर सिंह संधू वेटरनरी यूनिवर्सिटी से सेवा मुक्त हुए

जासं, लुधियाना : गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में 36 सालों तक सेवाएं देने के बाद शुक्रवार को डा. कुलबीर सिह संधू सेवा मुक्त हो गए। उनके सेवा मुक्त होने पर विदायगी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वीसी डा. इंद्रजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। डा. इंद्रजीत ने डा. कुलबीर संधू की सेवाओं की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि डा. संधू को अपने पेशेवर जीवन के दौरान कई सम्मानों से नवाजा गया। जिनमें से मिलटन यात्रा वजीफा, रोगर सम्मान, ग्लेफ यूनिवर्सिटी विद्यार्थी फेलोशिप व कनेडियन राष्ट्रमंडल वजीफा शामिल है। डा. संधू राष्ट्रीय स्तर पर वेटरनरी विज्ञान की कई कमेटियों में भी शामिल रहे हैं। डा. इंद्रजीत सिंह ने डा. कुलबीर को उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। डा. संधू ने अपनी ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन वेटरनरी विज्ञान के क्षेत्र में पीएयू से पूरी की। कनाडा के ग्लेफ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। इसके बाद वह अमेरिका गए। उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी बतौर सहायक प्रोफेसर साल 1984 में पीएयू से आरंभ की। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के बनने के बाद उन्होंने निर्देशक विद्यार्थी भलाई, निर्देशक प्रसार शिक्षा व फिशरीज कालेज के डीन के तौर पर सेवाएं दी। डा.संधू ने पंजाब लोक सेवा कमिशन के मैंबर के तौर पर भी छह साल सेवा की।

chat bot
आपका साथी