आठ माह से संदिग्ध सैंपलों की जांच कर रहे हैं डॉ. गुरविंदर सिंह

कोरोना वायरस को हराने में जहां सारा देश लगा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी दिन-रात अस्पतालों में मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 02:12 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 05:03 AM (IST)
आठ माह से संदिग्ध सैंपलों की जांच कर रहे हैं डॉ. गुरविंदर सिंह
आठ माह से संदिग्ध सैंपलों की जांच कर रहे हैं डॉ. गुरविंदर सिंह

- सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जिला माइक्रो बायोलॉजिस्ट दे रहे सेवाएं

- कोरोना योद्धा के रूप में मरीजों की कर रहे हैं सेवा

अश्वनी पाहवा, लुधियाना

कोरोना वायरस को हराने में जहां सारा देश लगा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी दिन-रात अस्पतालों में मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं। इन्हीं में से एक कोरोना योद्धा डॉक्टर लुधियाना के सिविल अस्पताल में पिछले आठ महीनों से बिना किसी डर के संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वह रोजाना सैकड़ों संदिग्ध मरीजों की जांच करते हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाते हैं। चंडीगढ़ रोड स्थित जमालपुर के डॉक्टर गुरविदर सिंह ने बताया कि दो साल से सिविल अस्पताल में जिला माइक्रो बायोलॉजिस्ट के पद पर तैनात हैं। परिवार में पत्नी, बेटा व बेटी है। महामारी के चलते विभाग की तरफ से ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में लगाई गई, जहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज जांच करवाने आते हैं। उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी के दौरान पीपीई किट पहनकर रखते हैं और घर जाने से पहले खुद को अच्छे से सैनिटाइजड करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार में छोटे बच्चों के चलते कई कई दिन घर नहीं गए। उन्होंने बताया कि रोजाना लुधियाना के सभी अस्पतालों से आए मरीजों के सैंपलों को सही से संभालने व जांच करवाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। डॉ. गुरविदर सिंह ने कहा, संक्रमित कुछ मरीजों को वायरस के लक्षण नहीं पता चलते तो वह घबराएं नहीं, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करें। कोरोना वायरस से अब तक कई लोगो की मौत हो चुकी है इसलिए समय रहते जांच जरूरी करवाएं।

chat bot
आपका साथी