रात 10 बजे गश्त पर निकलेगी पुलिस, पटाखे चलाने वालों को जेल में डालेगी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दीपावली पर 10 बजे के बाद पटाखे चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सभी थानों की स्पेशल टीमें तैयार की गई है। ये टीमें रात 10 बजे के बाद मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर सड़कों व गलियों में गश्त करना शुरू कर देंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:35 AM (IST)
रात 10 बजे गश्त पर निकलेगी पुलिस,  पटाखे चलाने वालों को जेल में डालेगी
रात 10 बजे गश्त पर निकलेगी पुलिस, पटाखे चलाने वालों को जेल में डालेगी

अर्शदीप समर, लुधियाना

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दीपावली पर 10 बजे के बाद पटाखे चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सभी थानों की स्पेशल टीमें तैयार की गई है। ये टीमें रात 10 बजे के बाद मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर सड़कों व गलियों में गश्त करना शुरू कर देंगी। जैसे ही 10 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति पटाखे चलाता हुआ पकड़ा गया तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे बंद कर देगी। मौके पर मिले पटाखों को भी पुलिस जब्त कर लेगी। इसके लिए उच्चाधिकारियों ने पीसीआर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। वहीं, महिला पुलिस को भी स्पेशल टीम में शामिल किया गया है। शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों पर रहेगी पुलिस

दीपावली के दिन पुलिस ने सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम रखे हुए हैं। शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों को सील कर दिया जाएगा। नाकाबंदी के दौरान वाहनों को चेक किया जाएगा। इसके अलावा शहर के मुख्य चौक व बाजारों में भी पुलिस की नाकाबंदी रहेगी ताकि दीपावली के दिन कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। देर रात तक पीसीआर पुलिस इलाके में लगातार गश्त करने में जुटी रहेंगी। फायर ब्रिगेड ने बढ़ाए पांच स्टेशन, दस जगहों पर तैनात रहेंगी गाड़ियां

पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड ने भी दीवाली को लेकर कमर कस ली है। फायर ब्रिगेड ने पांच स्टेशन और बढ़ा दिए हैं। अब दस जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी। इसमें शेरपुर, समराला चौक, जालंधर बाईपास, भारत नगर चौक, गिल रोड, लोकल बस अड्डा, हंबड़ा रोड, माता रानी चौक, सुंदर नगर और फोकल प्वाइंट शामिल हैं। इन अलग-अलग जगहों पर 17 फायर टेंडर खड़े किए जाएंगे। इस दौरान 30 ड्राइवरों समेत 130 फायर कर्मी मौके पर तैनात रहेंगे ताकि अगर किसी जगह पर आग लगती है तो तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके। कर्मियों की छुंिट्टयां रद, दस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे मुलामिज

फायर अफसर भूपिंदर सिंह ने कहा कि दीपावली को लेकर फायर ब्रिगेड ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी फायर ब्रिगेड मुलाजिमों की छुंिट्टयां रद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि दस स्टेशनों पर सभी मुलाजिम तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को भी पूरी तरह से अलर्ट किया हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश पर तैयार की स्पेशल टीम : पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी लोग 8 से 10 बजे तक पटाखे चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि 10 बजे के बाद पटाखा चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तरफ से स्पेशल टीमें तैयार की गई हैं। ये रात 10 बजे के बाद गश्त पर निकल पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी