लुधियाना के ताजपुर चौक पर फ्लाईओवर व शेरपुर आरओबी का डिजाइन मंजूर, इसी सप्ताह लगेगा टेंडर

लुधियाना के लाेगाें काे अब राहत मिलने के अासार है। कई सालों से थी ताजपुर चौक व टिब्बा रोड पर फ्लाईओवर बनाने की मांग अब पूरी हाेती नजर अा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:29 AM (IST)
लुधियाना के ताजपुर चौक पर फ्लाईओवर व शेरपुर आरओबी का डिजाइन मंजूर, इसी सप्ताह लगेगा टेंडर
लुधियाना के ताजपुर चौक पर फ्लाईओवर व शेरपुर आरओबी का डिजाइन मंजूर, इसी सप्ताह लगेगा टेंडर

लुधियाना, [राजेश भट्ट]। नेशनल हाईवे के ताजपुर चौक व टिब्बा रोड कट पर बनने वाले फ्लाईओवर और शेरपुर में बनने वाले आरओबी का डिजाइन तैयार हो गया। दोनों डिजाइन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने हरी झंडी दे दी है और इसी हफ्ते दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर लग सकते हैं।

ताजपुर चौक व टिब्बा रोड कट पर फ्लाईओवर बनने से शहरवासियों की पुरानी मांग पूरी हो जाएगी और इससे पूर्वी व सेंट्रल हलके के कई वार्ड के लोगों को खासी राहत मिलेगी। एनएचएआइ अफसरों के मुताबिक ताजपुर चौक में बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 120 मीटर होगी और यहां छह स्पैम बनाए जाएंगे। उधर, शेरपुर में दोनों तरफ सर्विस लेन के लिए दो रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने हैं।

दरअसल, ताजपुर चौक व टिब्बा रोड कट पर फ्लाईओवर बनाने की मांग पिछले सात साल से चल रही थी। इसी कारण अथॉरिटी ने यहां काम बंद रखा था। इसके बाद सांसद रवनीत ङ्क्षसह बिट्टू, मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह संधू व विधायक संजय तलवाड़ ने दिल्ली में एनएचएआइ के चेयरमैन से मुलाकात की। उसके बाद चेयरमैन ने खुद यहां दौरा कर फ्लाईओवर बनने का आश्वासन दिया था।

मई के अंत में फ्लाईओवर व आरओबी के डिजाइन भी तैयार करने शुरू कर दिए गए। अब अथॉरिटी ने इस डिजाइन को मंजूरी भी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक 120 मीटर फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा लैंड फीङ्लिंग वाला होगा, जबकि इस पर छह स्पेम डाले जाएंगे, जो  ताजपुर चौक, बुड्ढा दरिया, टिब्बा रोड कट के ऊपर से किरपाल आश्रम के आगे उतरेगा। इसके अलावा शेरपुर में रेल लाइन के ऊपर दोनों तरफ सर्विस लेन नहीं है। दोनों आरओबी सर्विस लेन के लिए बनाए जाने हैं। इससे ढोलेवाल की तरफ से आने वाले लोग भी समराला चौक की तरफ चढ़ सकेंगे।

बस्ती जोधेवाल चौक व समराला चौक में नहीं होगा ट्रैफिक

ताजपुर रोड व टिब्बा रोड पर क्रॉसिंग न होने के कारण ताजपुर रोड जाने वालों को बस्ती जोधेवाल से घूम कर आना होता है। इसके अलावा ताजपुर रोड से जालंधर की तरफ जाने वालों को समराला चौक से मुड़कर आना होता है। ऐसे में बस्ती जोधेवाल चौक व समराला चौक में ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। यह फ्लाईओवर बनने से दोनों चौकों में ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। 

सड़क दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात

ताजपुर रोड व टिब्बा रोड कट पर आए दिन हादसे होते हैं। रोड सेफ्टी कौंसिल इन दोनों स्पॉटों को ब्लैक स्पॉट घोषित कर चुकी है। एनएचएआइ ने इन दोनों स्पॉटों पर क्रॉसिंग बंद कर दी तो लोग अब साइकिल उठाकर सड़क पार करते हैं या कई लोग रांग साइड जाते हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। इस स्पॉट पर पिछले तीन महीने 20 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें तीन लोगों की जान भी जा चुकी है।

बुड्ढा दरिया के किनारे की सड़क आपस में जुड़ जाएगी

नगर निगम ने डेयरी कांप्लेक्स से हैबोवाल काली माता मंदिर तक दरिया के किनारे सड़क का निर्माण किया है। नेशनल हाईवे पर क्रॉसिंग नहीं होने की वजह से यह सड़क हाईवे पर दोनों तरफ से बंद हो जाती है। यहां पर फ्लाईओवर बनने के बाद बुड्ढा दरिया के किनारे बनी सड़क आपस में जुड़ जाएगी। इससे शहर की अंदरूनी सड़क पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।

-----------

ताजपुर चौक फ्लाईओवर और शेरपुर आरओबी के डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है। इसी सप्ताह दोनों प्रोजेक्टों के टेंडर लग जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। - योगेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआइ़

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी