साइकिल एक्सपो का स्थान बदला

जागरण संवाददाता, लुधियाना तीन से पाच मार्च को लग रही सीफोस साइकिल प्रदर्शनी का स्थान अब बदला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 03:01 AM (IST)
साइकिल एक्सपो का स्थान बदला
साइकिल एक्सपो का स्थान बदला

जागरण संवाददाता, लुधियाना

तीन से पाच मार्च को लग रही सीफोस साइकिल प्रदर्शनी का स्थान अब बदला जा रहा है। इसके लिए अंतिम फैसला सोमवार को होगा, सरकारी महिला कॉलेज में ईवीएम मशीनें होने के चलते अनुमति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इसे ग्लाडा ग्राउंड चंडीगढ़ रोड पर तब्दील किया जा सकता है। इसको लेकर एक बैठक यूनाइटेड साइकिल एंड पा‌र्ट्स मैन्यूफैक्चरर एसो (यूसीपीएमए) गिल रोड स्थित कार्यालय में हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान चरणजीत सिंह विश्वकर्मा एंव महासचिव राजीव जैन ने सदस्यों को इस समस्या से अवगत करवाया और इस बड़े इवेंट के लिए स्थान बदलने पर सलाह ली। इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि प्रदर्शनी को ग्लाडा ग्राउंड चंडीगढ़ रोड पर लगाया जा सकता है। इसपर सोमवार को अंतिम फैसला लिया जाएगा। बैठक में अवतार सिंह भोगल, इंद्रजीत सिंह नवयुग, हरजीत सिंह सौंद, सतनाम सिंह मक्कड़, सतिंदरजीत सिंह एटम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी