लुधियाना के जगराओं में सीटी यूनिवर्सिटी ने खोला क्लीनिकल कांप्लेक्स, सरकारी कीमतों पर होंगे सभी टेस्ट

लुधियाना के जगराओं में सीटी यूनिर्वसिटी के स्कूल आफ हेल्थ केयर एंड पैरामेडिकल साइंस ने सीटीयू के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी एमडी मनबीर सिंह व वीसी डा.हर्ष सदावरती की मौजूदगी में अपने कैंपस में क्लीनिकल कांप्लेक्स की शुरुआत की।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 04:44 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में सीटी यूनिवर्सिटी ने खोला क्लीनिकल कांप्लेक्स, सरकारी कीमतों पर होंगे सभी टेस्ट
सीटी यूनिर्वसिटी के स्कूल आफ हेल्थ केयर एंड पैरामेडिकल साइंस ने क्लीनिकल कांप्लेक्स की शुरुआत की।

जगराओं, जेएनएन। सीटी यूनिर्वसिटी के स्कूल आफ हेल्थ केयर एंड पैरामेडिकल साइंस ने धन-धन सतगुरु शंकरानंद जी महाराज भूरी वाले धाम, सीटीयू के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, एमडी मनबीर सिंह व वीसी डा.हर्ष सदावरती की मौजूदगी में क्लीनिकल कांप्लेक्स की शुरुआत की। यह कांप्लेक्स एक मल्टी-स्पेशलिटी क्लीनिक है। जोकि समाज के सभी वर्गों की पूर्ति के लिए उच्च-गुणवत्ता व कम खर्च वाली डाक्टरी सेवाएं प्रदान करेगा। सभी डाक्टरी सुविधाएं सरकारी कीमतों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। पूछताछ के लिए कोई खर्चा नहीं होगा।

डायग्नोस्टिक सेवाएं, पैथोलोजी लैब, फिजियोथैरेपी सेवाएं, जोड़ों के दर्द का इलाज व रेडियोलोजी एक्स-रे आदि के टेस्ट होंगे। लैब पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं व उपकरणों से लैस है। इसमें ब्लड-काउंट सीबीसी, किडनी फंक्शन टेस्ट केएफटी, कोलोस्ट्रोल, लिपिड प्रोफाइल आदि का टेस्ट करवाया जा सकता है।

स्कूल आफ हेल्थ केयर एंड पैरामेडिकल साइंस के मुखी राजदीप खिदवर ने बताया कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण लोगों को बेहतरीन आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हम मरीजों के इलाज को यकीनी बनाएंगे और बढ़िया सलाह देंगे। फिजियोथैरेपी लैब  स्पोट्र्स फिजियोथैरेपी, कार्डियोरेसपरी व अन्य बहुत कुछ प्रदान करेगी। रेडियोलोजी रूटीन-एक्स-रे, बेरियम स्टडीज, रंगीन एक्स-रे, छाती एक्स-रे आदि की विशेष जांच प्रदान करती है। टीम काे बधाई देते सीटीयू के एमडी मनबीर सिंह ने बताया कि कांप्लेक्स दूसरे उद्देश्य की पूर्ति करेगा। इससे सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिलेगा और मरीजों को कम दामों पर बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी