शापिग के समय फिजिकल डिस्टेंस बनाएं : बीडीपीओ

समराला कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए बीडीपीओ समराला परमवीर कौर बराड ने लोगों को खरीदारी करते समय शारीरिक दूरी बनाए रखने पर जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 01:41 AM (IST)
शापिग के समय फिजिकल डिस्टेंस बनाएं : बीडीपीओ
शापिग के समय फिजिकल डिस्टेंस बनाएं : बीडीपीओ

संवाद सहयोगी, समराला : कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए बीडीपीओ समराला परमवीर कौर बराड ने गांवों के लोगों को लोकल खरीदारी करते समय शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में क्षेत्र के लोगों को समय-समय जरूरी सुविधाएं दिलाने के लिए क्षेत्र के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों व ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमेन अजमेर सिंह पूरी तरह पाबंद है, अगर किसी व्यक्ति को राशन व दवाई लेने के लिए कोई मुश्किल आती है तो वह गांव के सरपंच द्वारा अपनी मांग उनके ध्यान में ला सकता है, उसकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन अजमेर सिंह ने कहा कि गांवों में सब्जियां, फल और दूध की सप्लाई शुरू कर दी है व मेडिकल स्टोर भी खोल दिए हैं। जरूरतमंद परिवारों और खेतों मे रह रहे प्रवासी परिवारों की लिस्टें तैयार कर ली गई हैं, जिन्हें वालंटियर सामान पहुंचाएंगे। उन्होंने गांव निवासियों से अपील की है कि वह डेयरी व बैंक में जाते हैं, तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहें। बीडीपीओ. परमवीर कौर बराड ने कहा कि ब्लॉक के अधीन आते गांवों मे पंचायतों को नाकाबंदी करने के लिए हिदायत जारी की गई है, अगर किसी व्यक्ति को किसी समय घर से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है तो वह सरपंच से पास बना कर बाहर जा सकता है। इसके अलावा ग्राम सेवकों, पंचायत सदस्यों को को सारे गांवों की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा जा रहा है। खेतों मे रह रहे प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन की किटें पहुंचाई जाएंगी। इस मौके इनके साथ मेंबर जिला परिषद जतिंदर सिंह जोगा बलाला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखवीर सिंह पपी, कौंसलर सनी दुआ, बीडीओ लखवीर सिंह बलाला व पटवारी बलदेव सिंह सिद्धू आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी