जवद्दी में 30 बेड का अस्पताल जल्द होगा शुरू, ममता आशु ने सिविल सर्जन ने लिया जायजा Ludhiana News

ममता आशु ने सिविल सर्जन को कहा कि एक जनवरी से पहले अस्पताल में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं ताकि जनवरी में इसे शुरू किया जा सके।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 11:42 AM (IST)
जवद्दी में 30 बेड का अस्पताल जल्द होगा शुरू, ममता आशु ने सिविल सर्जन ने लिया जायजा Ludhiana News
जवद्दी में 30 बेड का अस्पताल जल्द होगा शुरू, ममता आशु ने सिविल सर्जन ने लिया जायजा Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। हलका पश्चिमी के जवद्दी में अकाली सरकार के वक्त बना 30 बेड का अस्पताल अभी तक शुरू नहीं हो सका है। डॉक्टरों की नियुक्ति न होने और मशीनरी न आने की वजह से अस्पताल शुरू नहीं हुआ है। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने अब इस अस्पताल को शुरू करवाने की कवायद शुरू कर दी है।

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी व पार्षद ममता आशु ने सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार बग्गा के साथ अस्पताल का जायजा लिया। ममता आशु ने सिविल सर्जन को कहा कि एक जनवरी से पहले अस्पताल में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं, ताकि जनवरी में इसे शुरू किया जा सके। ममता आशु का कहना है कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु अपने हलके के इस अस्पताल को शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। स्वास्थ्य मंत्री से बात कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अगले एक दो सप्ताहों में आवश्यक मशीनरी व फर्नीचर अस्पताल में आ जाएगा और माह के आखिर तक डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। ममता आशु ने बताया कि पिछले सप्ताह इस अस्पताल की इमारत में ईएसआइ की डिस्पेंसरी शुरू की गई, जिसके बाद काफी संख्या में लोग यहां इलाज के लिए आने लगे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी