Misson Admission: BBA जनरल की 95 व BSC मेडिकल की 90.22 प्रतिशत रही कटऑफ

शहर के कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रहने से छात्राें ने राहत की सांस ली है। बीएससी मेडिकल में जनरल कैटेगरी की 90.22 प्रतिशत एससी कैटेगरी की 66.89 प्रतिशत रही।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:55 AM (IST)
Misson Admission: BBA जनरल की 95 व BSC मेडिकल की 90.22 प्रतिशत रही कटऑफ
Misson Admission: BBA जनरल की 95 व BSC मेडिकल की 90.22 प्रतिशत रही कटऑफ

लुधियाना, जेएनएन। शहर के सरकारी कॉलेजों सतीश चंद्र धवन (एससीडी) और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गल्र्स (जीसीजी) में विभिन्न कोर्सेस की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज में किसी भी कोर्स की काउंसलिंग नहीं हुई। जीसीसी में बीएससी मेडिकल और बीबीए कोर्सेस के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चली। 

जीसीजी में बीबीए कोर्स की जनरल कैटेगरी की कटऑफ 95 प्रतिशत रही जबकि एससी कैटेगरी की 87.78 प्रतिशत और बीसी कैटेगरी की 93.11 प्रतिशत रही। इस दिन बीसीए की 42 सीटें ही भरी जबकि चार सीटें पेंडिंग चल रही है। इस कोर्स के लिए 459 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। वहीं बीएससी मेडिकल कोर्स के लिए ढ़ाई सौ विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

बीएससी मेडिकल में 95 सीटें भरी गईं जबकि, 19 सीटें अभी भी पेंडिंग हैं। बीएससी मेडिकल में जनरल कैटेगरी की 90.22 प्रतिशत, एससी कैटेगरी की 66.89 प्रतिशत और बीसी कैटेगरी की कटऑफ 86.89 प्रतिशत रही। कॉलेज में बीएससी नान-मेडिकल कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। दूसरी तरफ एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज में बीबीए, बीए मार्निंग और इवनिंग दोनों ही कोर्सेस के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जा रही है।

मनमीत ने पीटीयू में पाया तीसरा स्थान

पीसीटीई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की बैच 2019 की छात्रा मनमीत कौर ने आइके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) की ओर से घोषित बीसीए परिणाम में तीसरा स्थान हासिल किया है। मनमीत ने 9.68 सीजीपीए पाए हैं। मनमीत ने कहा कि मुझे यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान पाने की  उम्मीद नहीं थी।

इसका सारा श्रेय में अपने टीचर्स को देना चाहती हूं। कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग के हेड हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि मनमीत कॉलेज की होनहार छात्रा है। पीसीटीई के डायरेक्टर जनरल डॉ. केएनएस कंग ने मनमीत की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी