15वें वार्षिक स्थापना समारोह को लेकर दिन-रात सेवा कार्य में लगे श्री बालाजी के भक्त

तीन दिन बाद जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में श्री बालाजी के भक्तों का जमावड़ा लगने जा रहा है।

By Edited By: Publish:Fri, 24 May 2019 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 05:00 AM (IST)
15वें वार्षिक स्थापना समारोह को लेकर दिन-रात सेवा कार्य में लगे श्री बालाजी के भक्त
15वें वार्षिक स्थापना समारोह को लेकर दिन-रात सेवा कार्य में लगे श्री बालाजी के भक्त
संसू, लुधियाना। तीन दिन बाद जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में श्री बालाजी के भक्तों का जमावड़ा लगने जा रहा है। जोशी नगर स्थित सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में 15वें वार्षिक स्थापना समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस अंवसर का भक्तों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है और वो दिन आज से तीन दिन बाद आ रहा है। मंदिर में तैयारियों को लेकर कारीगर और श्री बालाजी भक्त दिन-रात कार सेवा में दिखाई दे रहे हैं। प्रधान अशोक जैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे मंदिर प्रांगण में स्थापना समारोह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ सभी श्री बालाजी भक्तों के सहयोग से कराया जा रहा है जो अनथक सेवा कर रहे हैं। निमंत्रण लेते हुए समाज सेविका शीतल घई ने कहा कि प्रधान अशोक जैन को दिल से नमन है जिनके प्रयास स्वरूप इस मंदिर ने भव्य रूप पाया है।

निमंत्रण के अंतिम दौर में महानगर के असंख्य गणमान्य सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, डॉ. डीसी लोसली, स्वर्ण कालिया, कमल चेतली, म¨नदर कौर घुम्मन, प्रिय चोपड़ा, हैप्पी, सुनीता ढींगरां, राहुल शर्मा, हरजीत रानी डंग, दलीप सोनी, फ्यूचर गेमिंग, निखिल गुप्ता, राज ज्वेलर, पार्षद यशपाल चौधरी, राकेश धीर, विकास जयसवाल, विजय सचदेवा, चंदन जैन, रम्मी मूम, पूर्व भाजपा जिला प्रधान रविंदर अरोड़ा, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, एसके शर्मा, शीतल घई, बिंदिया मदान, रोमा टांडा, संजीवनी, जसलीन, मोना साहनी, मिनी खेड़ा, मनु तनेजा, रिंपल, आशिमा, मधु तनेजा, मोना सूद को निमंत्रण दिए गए। इस अवसर पर ऋषि जैन, अमृत लाल वर्मा, सोमनाथ मड़कन, नवल जैन, अरविंद टिल्लू, अनुज मदान, गौरव, निशांत चोपड़ा, भारती सोनी, विश्वनाथ सेठी, जेएस भट्टी, एसएस भट्टी, दीपक घई उपस्थित हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी