संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर, युवती व महिला लापता

शहर के विभिन्न इलाकों से संदिग्ध परिस्थितियों में बचा युवती व महिला लापता हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 05:34 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर, युवती व महिला लापता
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर, युवती व महिला लापता

जासं, लुधियाना: शहर के विभिन्न इलाकों से संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चा, युवती व महिला लापता हो गई। हर संभावित जगह और रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर भी जब उनका कोई सुराग न लगा तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। अब संबंधित थानों की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने जवाहर नगर कैंप निवासी जीवन जोति की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अपने बयान में उसने बताया कि 14 मई को उसकी 21 वर्षीय बेटी घर से सामान लेने के लिए बाजार गई, मगर लौट कर वापस नहीं आई। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा कर बंधक बना रखा है।

थाना टिब्बा की पुलिस ने शेरा कालोनी निवासी अमनदीप अरोड़ा की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 11 मई को उसकी पत्नी सोनम घर से दवा लेने के लिए गई थी, मगर लौट कर घर वापस नहीं आई। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा करके बंधक बना रखा है।

थाना जमालपुर पुलिस ने सुंदर नगर निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 14 मई को उसका आठ वर्षीय बेटा पिआंशु घर में किसी को कुछ बताए बगैर कहीं चला गया और लौट कर नहीं आया। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा करके बंधक बना रखा है। शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण: शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में थाना शिमला पुरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआइ अजमेर सिंह ने बताया कि आरोपत की पहचान गांव रत्तोवाल निवासी हरजोत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शिमला पुरी की गली निवासी व्यक्ति की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 9 मई को उसकी 14 वर्षीय बेटी घर में किसी को कुछ बताए बगैर कहीं चली गई और लौट कर नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी करने का झांसा दिया और अगवा कर ले गया है।

chat bot
आपका साथी