बिल्डिग मैटीरियल स्टोर से लोहा चोरी करता रंगे हाथ काबू

कनेजा रोड पर बिल्डिंग मैंटीरियल स्टोर में चोरी करने आए चोर को दुकान के मालिक ने लोगों की मदद से रंगे हाथ काबू कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किया गया करीब 30 किलो सरिया बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:00 PM (IST)
बिल्डिग मैटीरियल स्टोर से लोहा चोरी करता रंगे हाथ काबू
बिल्डिग मैटीरियल स्टोर से लोहा चोरी करता रंगे हाथ काबू

जासं, लुधियाना : कनेजा रोड पर बिल्डिंग मैंटीरियल स्टोर में चोरी करने आए चोर को दुकान के मालिक ने लोगों की मदद से रंगे हाथ काबू कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किया गया करीब 30 किलो सरिया बरामद हुआ। मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस पहले हदबंदी में उलझी रही। बाद में थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बिल्डिंग मैटीरियल स्टोर के मालिक लाडी ने बताया कि सोमवार दोपहर एक युवक उनकी दुकान के गोदाम से लोहे के सरिये के टुकड़े तथा रिग एक प्लास्टिक के बैग में भर कर ले जा रहा था, मगर मौके पर ही उनकी उस पर नजर पड़ गई और उसे काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी दुकान में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले दीवार तोड़ कर सीमेंट की दो बोरी चोरी कर ली गईं थीं, जबकि चोरों ने दो बोरी उनके साथ वाले प्लाट में छोड़ दी थीं। सोमवार चोर के पकड़े जाने पर पहले थाना मेहरबान पुलिस वहां पहुंची। मगर जांच अधिकारी ने कहा कि वो इलाका थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस के अधीन आता है। इसके बाद जोधेवाल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी