Fraud In Ludhiana: फ्री में चैनल चलाने वाला दुकानदार बेचता था Set Top Box, 12 डिवाइस बरामद

Fraud In Ludhiana सोनी कंपनी के पेड चैनलों को फ्री में चलाने वाले सेटाप बाक्स बना कर बेचने वाले दुकानदार पर थाना कोतवाली पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसके कब्जे से 12 बाक्स बरामद किए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 12:34 PM (IST)
Fraud In Ludhiana: फ्री में चैनल चलाने वाला दुकानदार बेचता था Set Top Box, 12 डिवाइस बरामद
सेट टाॅप बाॅक्स बनाकर बेचने वाले दुकानदार पर केस दर्ज। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। सोनी कंपनी के पेड चैनलों को फ्री में चलाने वाले सेट टाॅप बाॅक्स बनाकर बेचने वाले दुकानदार पर थाना कोतवाली पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसके कब्जे से 12 बाॅक्स बरामद किए हैं। एसआइ मनिंदर कौर ने बताया कि आरोपित की पहचान इस्लामगंज निवासी गुरमीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने न्यू शापिंग सेंटर स्थित सोनी पिक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड आफिसर जुगनू चितारा की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। 2 मार्च को उसने पुलिस को शिकायत दी थी।

शिकायत में उसने बताया कि माता रानी चौक स्थित पाल इलेक्ट्राॅनिक का मालिक गुरमीत सिंह सोनी कंपनी द्वारा दिखाए जाने वाले सभी चैनल पेड होते हैं। मगर आरोपित गलत तरीके से डिवाइस तैयार कर उनमें सोनी चैनल नेटवर्क के चैनल फ्री में चलाकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने दबिश देकर उसकी दुकान में पड़े 12 डिवाइस कब्जे में ले लिए। पुलिस ने जांच के दौरान आरोप सही पाए। डीए लीगल की राय लेने के बाद आरोपित पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अब तक बेच चुका है हजारों डिवाइस

 जुगनू चितारा ने बताया कि आरोपित के कब्जे से मिले डिवाइस में एक फंक्शन है, जिससे उसे वाईफाई से कनेक्ट करके सेटेलाइट से सोनी कंपनी के सभी चैनल हैक हो जाते हैं। इसके लिए कंपनी को कोई भुगतान करने की भी जरूरत नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त डिवाइस वह दिल्ली से लेकर आता है। मगर पता चला है कि वो यहां खुद ही तैयार करवाता था। अब तक वह हजारों डिवाइस बेच चुका है। जिससे कंपनी को हर महीने लाखों रुपये की नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: पंजाब में ब्‍लैक फंगस का संक्रमण हुआ तेज, चार और लोगों की मौत

यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: पंजाब में 18+ की वैक्सीनेशन में लुधियाना नंबर वन, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 18+ को नहीं लगेगी वैक्सीन, जानें कारण

यह भी पढ़ें-लुधियाना के इस गांव में रिश्तेदारों और बाहरी लोगों की 'नो एंट्री', शाम 6 बजे के बाद लगता है ठीकरी पहरा

chat bot
आपका साथी