एनआरआइ से ठगी मामले में मां-बेटे पर केस दर्ज

एनआरआइ से लाखों की ठगी करने के आरोप में थाना एनआरआइ पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। आरोपितों की पहचान नीलम जिंदल व उसके बेटे संजय जिदल के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 08:49 PM (IST)
एनआरआइ से ठगी मामले में मां-बेटे पर केस दर्ज
एनआरआइ से ठगी मामले में मां-बेटे पर केस दर्ज

जासं, लुधियाना : एनआरआइ से लाखों की ठगी करने के आरोप में थाना एनआरआइ पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। आरोपितों की पहचान नीलम जिंदल व उसके बेटे संजय जिदल के रूप में हुई है।

यूके निवासी जसमिदर सिंह ने बताया कि उसका पैतृक घर जगराओं में है। गांव मलकपुर में उनकी 5100 गज जगह थी, जिसे बेचने के लिए उसने अपने दोस्त विकास सिगला को साल 2018 में पावर आफ अटार्नी दे दी थी। उसी ने उक्त जमीन का सौदा नीलम व संजय से 81.60 लाख रुपये में किया था। रजिस्ट्री के समय इन लोगों ने आठ चेक दिए, जो सभी बाउंस हो गए। वहीं रजिस्ट्री के बिना ही उक्त प्रापर्टी पर उन्होंने बैंक से 2.50 करोड़ का लोन ले लिया। जांच अधिकारी एसआई जसवंत सिंह के अनुसार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी