जगराअाें में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर वृक्ष उखाड़े, अाराेपित के खिलाफ केस

एसआइ बलराज सिंह ने बताया की अमरिंदर पाल चौहान ब्लाक विकास और पंचायत अफसर जगराओं द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि सतपाल सिंह निवासी अगवाड लोपो द्वारा ग्राम पंचायत अगवाड लोपो कला की जमीन पर दीवार की उसारी कर अवैध कब्जा कर लिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:25 PM (IST)
जगराअाें में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर वृक्ष उखाड़े, अाराेपित के खिलाफ केस
पांच वृक्ष उखाड़ कर सरकारी संस्था काे नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस। (फाइल फाेटाे)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर चारदीवारी करने के बाद लगे पांच वृक्ष उखाड़ कर सरकारी संस्था काे नुकसान पहुंचाने के आरोप में पंचायत अफसर की शिकायत पर सतपाल सिंह निवासी अगवाड लोपो कलां के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

एसआइ बलराज सिंह ने बताया की अमरिंदर पाल चौहान ब्लाक विकास और पंचायत अफसर जगराओं द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि सतपाल सिंह निवासी अगवाड लोपो द्वारा ग्राम पंचायत अगवाड लोपो कला की मलकीयत की जमीन रकबा दाे कनाल पर दीवार की उसारी करके उस पर अवैध कब्जा कर लिया और पंचायत की जगह में लगे हुए चार पांच वृक्ष उखाड़ कर ग्राम पंचायत को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। इसी शिकायत की पड़ताल के बाद सतपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी