चार युवकों ने बुक करवाई कार, बीच रास्ते में ड्राइवर को बंधक बना छीनकर हुए फरार Ludhiana News

गांव जुगियाना के पास एक युवक ने उल्टी का बहाना लगाकर गाड़ी रुकवाई और तेज हथियार दिखाकर उसे गाड़ी में ही बंधक बना लिया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 12:11 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 09:53 AM (IST)
चार युवकों ने बुक करवाई कार, बीच रास्ते में ड्राइवर को बंधक बना छीनकर हुए फरार Ludhiana News
चार युवकों ने बुक करवाई कार, बीच रास्ते में ड्राइवर को बंधक बना छीनकर हुए फरार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। चार युवकों ने स्विफ्ट कार किराए पर बुक कराने ने बाद बीच रास्ते में ड्राइवर को बंधक बनाया और उससे कार छीन फरार हो गए। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सुरिंदर सिंह निवासी न्यू कुलदीप नगर जोधेवाल ने बताया कि वह जोधेवाल बस्ती में अपनी स्विफ्ट कार लेकर खड़ा था। इसी दाैरान चार युवकों ने उससे साहनेवाल के लिए गाड़ी किराये पर बुक कराई। जैसे ही वह गांव जुगियाना के पास पहुंचे तो एक ने उल्टी का बहाना लगाकर गाड़ी रुकवाई और तेज हथियार दिखाकर उसे गाड़ी में ही बंधक बना लिया। वह उसे खन्ना के पास गाड़ी से नीचे उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो गए। वह उसका मोबाइल ओर नगदी भी अपने साथ ले गए। उसने किसी तरह अपने किसी जानकार को फोन कर इस संबंधी बताया। थाना जोधेवाल पुलिस ने उसकी शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी