जगराओं दाना मंडी में नई फड़ व शेड का किया उद्घाटन

नई दानामंडी जगराओं में 7.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:19 PM (IST)
जगराओं दाना मंडी में नई फड़ व शेड का किया उद्घाटन
जगराओं दाना मंडी में नई फड़ व शेड का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, जगराओं : नई दानामंडी जगराओं में 7.8 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई फड़ व सब्जी मंडी की शेड का उद्घाटन मुख्यमंत्री पंजाब के सलाहकार कैप्टन संदीप सिंह संधू, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन मलकीत सिंह दाखा और मार्केट कमेटी जगराओं के चेयरमैन सतिदर सिंह ग्रेवाल ने किया। अनाज मंडी में बने नई फड़ की लागत 5.82 करोड़ रुपए है और सब्जी मंडी के शेड की लागत 1.26 करोड़ रुपए है। इस मौके उनके लिए खादी बोर्ड के चेयरमैन मेजर सिंह भैणी, वाइस चेयरमैन करण वंडिग विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सूबा सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीद करने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर आढ़तियां एसोसिएशन के सचिव जगजीत सिंह की ओर कैप्टन संधू को मांगपत्र भी दिया गया और कैप्टन संदीप सिंह संधू की ओर से उनकी हर मांग को पूरा करने का विश्वास दिलाया गया। इस मौके पर एसडीएम नरिदर सिंह धालीवाल, मंडी बोर्ड जतिदर सिंह भंगू, एक्सईएन अमनदीप सिंह, एसपी गुरमीत कौर, मार्केट कमेटी सिधवां के चेयरमैन सुरिदर सिंह टीटू, मार्केट कमेटी हठूर के चेयरमैन तिरलोचन सिंह झोरड़ां , मार्केट कमेटी मुल्लांपुर मनजीत सिंह भरोवाल, सीनियर कांग्रेसी सुरेश गर्ग, प्रधान जगजीत सिंह काउंके, जिला परिषद सदस्य दर्शन सिंह लक्खा, सरपंच गुरसिमरन सिंह, सरपंच जतिदर सिंह, सरपंच जोगिदर सिंह, मनी गर्ग, सरपंच जसमेल सिंह, सरपंच लक्ष्मण सिंह, सरपंच उजागर सिंह, सरपंच दर्शन सिंह डांगियां, सरपंच हरिदर सिंह गगड़ा, सरपंच गुरविदर सिंह, सरपंच वर्कपाल सिंह, सरपंच धर्मेंद्र सिंह टूसा, कामरेड जश्नदीप सिंह, डिप्टी डीएमओ गुरमीत सिंह गिल व सब्जी मंडी जगराओं के प्रधान जगजीत सिंह लक्की, कांग्रेस नेता साजन मल्होत्रा, पार्षद जगजीत सिंह जग्गी, पार्षद राकेश कुमार सहोता, गोपाल शर्मा, हरिंदर सिंह गगड़ा, गुरविंदर सिंह सरपंच, सचिव जगजीत सिंह, वाइस चेयरमैन सिंकदर बरसाल, एसडीओ जतिन सिंगला, जेई परमिंदर सिंह, मार्केट कमेटी सचिव जश्नदीप सिंह, सुपरवाईजर अवतार सिंह, जगदीप सिंह मल्ला, मनी मल्ला, गुरजीत सिंह गीटा, बलराज शेरपुर, घनैइया कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी