शमशेर दूलो पर कैबिनेट मंत्री आशु का वार, बोले- 2017 में था उड़ता पंजाब; अब उखाड़ दी नशे की जड़

लंबे समय से कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चले आ रहे शिकवों को विराम लगने की उम्मीद पर आशु ने कहा कि कैप्टन और सिद्धू की मुलाकात अच्छे माहौल में हुई है। उनके लिए दोनों ही सीनियर हैं और वह उनका सम्मान करते हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 03:11 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 03:11 PM (IST)
शमशेर दूलो पर कैबिनेट मंत्री आशु का वार, बोले- 2017 में था उड़ता पंजाब; अब उखाड़ दी नशे की जड़
-एफसीआई की सीधी अदायगी को लेकर केंद्र से जारी है बातचीत, राज्य को मालूम हैं अपनी ड्यूटियां

फतेहगढ़ साहिब, [धरमिंदर सिंह]। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने वार किया है। वीरवार को फतेहगढ़ साहिब पहुंचे आशु सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियां गिना रहे थे। तभी उनसे दूलो की ओर से सरकार को घेरने व नशा तस्करी के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि 2017 में 'उड़ता पंजाब' था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में नशे को जड़ से खत्म किया गया। जो शपथ ली गई थी, उसे पूरा करते हुए नशे की कमर तोड़ी है।

पंजाब खेती को लेकर किसी एक्ट में नहीं करेगा संशोधन

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि पंजाब खेती को लेकर अपने किसी एक्ट में संशोधन नहीं करेगा। सीधी अदायगी को लेकर केंद्र से बातचीत जारी है और राज्य को अपनी ड्यूटियां मालूम हैं। इस फैसले को लेकर गेहूं खरीद प्रभावित होने पर आशु ने कहा कि अप्रैल में गेहूं की खरीद को लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

कैप्टन-सिद्धू की जोड़ी का कोई विकल्प नहीं 

लंबे समय से कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चले आ रहे गिले-शिकवों को विराम लगने की उम्मीद पर आशु ने कहा कि कैप्टन और सिद्धू की मुलाकात अच्छे माहौल में हुई है। उनके लिए दोनों ही वरिष्ठ  हैं और उनका सम्मान करते हैं। 2022 में इस जोड़ी का कोई विकल्प नहीं होगा और कांग्रेस आसानी से दोबारा सरकार बनाने में सफल रहेगी। नवजोत कौर सिद्धू द्वारा उनके पति के मंत्रिमंडल में शामिल न होने और एक साल शेष रहने की टिप्पणी पर आशु ने कहा कि जब मंत्री पद देने वाले और लेने वाले राजी हैं तो किसी को क्या लेना।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी