मंत्री आशु ने खुदवाई बन रही सड़क

वार्ड 68 में ठेकेदार को घटिया क्वालिटी की सड़क बनानी महंगी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:40 PM (IST)
मंत्री आशु ने खुदवाई बन रही सड़क
मंत्री आशु ने खुदवाई बन रही सड़क

जागरण संवाददाता, लुधियाना : वार्ड 68 में ठेकेदार को घटिया क्वालिटी की सड़क बनानी महंगी पड़ी। मामला पार्षद की पकड़ में आया तो उन्होंने निगम अधिकारियों से जवाबतलबी की। बात वहां भी नहीं बनने पर जानकारी कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु तक पहुंचाई। मंत्री ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो आरोप सही निकले। उसी समय ठेकेदार को सड़क उखाड़कर नई बनाने के आदेश दिए। इसके बाद त्वरित कार्रवाई भी हुई। जेसीबी से सड़क उखाड़नी शुरू कर दी। मामला मिड्डा चौक से कोचर मार्केट तक बनने वाली सड़क का है। ठेकेदार लगभग पूरी रोड का निर्माण कर चुका था। शुक्रवार शाम चार बजे पार्षद बलजिदर सिंह बंटी पहुंच गए। नियम अनुसार सड़क निर्माण के दौरान जेई की मौजूदगी चाहिए, पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। पार्षद ने देखा कि बिना पत्थर डाले ही मिट्टी पर ही सड़क का निर्माण कर दिया गया। कई जगह तो सड़क उखड़नी भी शुरू हो गई। जेई को फोन करने पर पता चला कि उसकी ड्यूटी जगराओं पुल पर है। एक्सईएन से भी बात नहीं बनी तो मामला कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु तक पहुंचाया गया। कुछ देर बाद ही कैबिनेट मंत्री पहुंच गए। आरोप सही निकले तो ठेकेदार को सड़क उखाड़कर नई बनाने के आदेश जारी हुए। देर रात तक सड़क उखाड़े जाने की प्रक्रिया जारी थी।

मिट्टी पर ही लुक डाल बना दी थी सड़क

एक करोड़ की लागत से सड़क घटिया क्वालिटी से बनाई जा रही थी। नियम अनुसार पत्थर डालकर उसे बुलडोजर से दबाना था, फिर तारकोल डालनी थी। लेकिन, तारकोल सीधे ही मिट्टी पर डालकर सड़क बना दी। खुद पेशे से इंजीनियर हूं, इसलिए निर्माण की प्रक्रिया जानता हूं। कैबिनेट मंत्री को इस बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सड़क को खुदवा कर अब नए सिरे से निर्माण शुरू करवा दिया।

बलजिदर बंटी, पार्षद, वार्ड नंबर 68

chat bot
आपका साथी