विधायक आशु ने किया रथयात्रा के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन

इस्कॉन लुधियाना एवं रथयात्रा महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में रथ यात्रा का आयोजन 29 दिसंबर को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:30 AM (IST)
विधायक आशु ने किया रथयात्रा के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन
विधायक आशु ने किया रथयात्रा के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन

संस, लुधियाना : इस्कॉन लुधियाना एवं रथयात्रा महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में विशाल रथ यात्रा का आयोजन 29 दिसंबर को होगा।

इसी कड़ी में कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, अध्यक्ष सतीश गुप्ता, को चेयरमैन राजेश गर्ग, उपप्रधान अमित गर्ग, रथयात्रा डायरेक्टर विपन सूद काका, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, मदन गोयल, दर्शन लाल लड्डू, महासचिव संजीव सूद बांका आदि सदस्यों की अगुआई में रथ यात्रा के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन एवं सेवा अधिकार देने की विशेष बैठक हुई। फव्वारा चौक के नजदीक सिमिट्री रोड स्थित वीबीएस बिल्डर्स एंड डेवलपर्स में हुई बैठक की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान मदन मोहन प्रभु ने भगवान का संकीर्तन कर सभी भक्तों को प्रभु नाम से जोड़ा। वहीं इस्कॉन लुधियाना के अध्यक्ष नरोत्तम प्रभु ने प्रभु भक्ति और रथयात्रा के महत्व की विशेषता के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में विशेष रूप से पहुंचे कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु एवं मेयर बलकार संधू ने रथयात्रा कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रथयात्रा महानगर का गौरव है। इस रथयात्रा ने महानगर के लोगों को भक्ति भाव से एक सूत्र में पिरोया है। इस अवसर पर अमित गर्ग, सोनू अजमानी, अनिल सिघानिया, राजेश नयूटिया, विपिन गोयल, प्रदीप कुमार, पुनीत बंसल, भरत गोयल, लोकेश मोदी,, समीर गुप्ता, टीटू पायलट, संजय अग्रवाल, डीपी अग्रवाल, एमएस चौहान, योगेश गुप्ता, दीपांशु कालड़ा, अतुल ननचाहल, राकेश तलवार, आर्यन पुरी, संदीप छाबड़ा, विनय गर्ग, सौरभ गोयल, कृष्णा मेहता, विजय धीर, रवनीत गोयल, बिट्टू गुंबर, राजेश जैन बॉबी, प्रवीण गुप्ता, कुणाल वर्मा, रवि गुप्ता, अजय पारिख, पंकज मल्होत्रा, संजीव नैयर, विनय सचदेव, आशीष भनोट, रजत धीर, आशु भारद्वाज, अभिषेक खन्ना, पुनीत कालड़ा, युवराज खन्ना, विकास गुप्ता, सुरेश गोयल, विकास गोयल, संजीव भंडारी, हेमंत भारद्वाज, विशाल गर्ग, अशोक सिघानिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी