जीएसटी रिटर्न की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

एसोसिएशन के प्रधान बाल कृष्ण गुप्ता एवं सेक्रेटरी जनरल बीआर कौशल का तर्क है कि कोरोना के कारण देश को आर्थिक झटका लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:49 PM (IST)
जीएसटी रिटर्न की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग
जीएसटी रिटर्न की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर वित्त वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न-9 एवं जीएसटी रिटर्न-9सी की अंतिम तारीख तीन माह तक बढ़ाने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रधान बाल कृष्ण गुप्ता एवं सेक्रेटरी जनरल बीआर कौशल का तर्क है कि कोरोना के कारण देश को आर्थिक झटका लगा है। लाकडाउन के दौरान व्यापार भी ठप रहा। अब धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर आ रहा है। ऐसे में जीएसटी की प्रक्रिया पूरी करने में उद्योग व्यापार जगत एवं टैक्स प्रोफेशनल्स को दिक्कत आ रही है। उनके पास पूरा स्टाफ मौजूद नहीं है।

कौशल ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न-9 एवं जीएसटी रिटर्न-9सी भरने के लिए फार्म तक उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद मार्च से लाकडाउन लग गया। वर्ष 2018-19 की रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर एवं वर्ष 2019-20 की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। इनको तीन माह तक बढ़ाया जाए।

chat bot
आपका साथी