शिवाजी नगर नाले को कवर करने का प्रोजेक्ट शुरू होने पर भाजपाइयों ने लड्डू बांटे, पूर्व सेहत मंत्री गोसाई को किया सम्मानित

वार्ड न. 57 के कार्यकर्ताओं पूर्व पार्षद व पार्षद पति इंद्र अग्रवाल ने नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल व मेयर बलकार सिंह का आभार प्रकट किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 04:29 PM (IST)
शिवाजी नगर नाले को कवर करने का प्रोजेक्ट शुरू होने पर भाजपाइयों ने लड्डू बांटे, पूर्व सेहत मंत्री गोसाई को किया सम्मानित
शिवाजी नगर नाले को कवर करने का प्रोजेक्ट शुरू होने पर भाजपाइयों ने लड्डू बांटे, पूर्व सेहत मंत्री गोसाई को किया सम्मानित

लुधियाना, जेएनएन। नगर निगम द्वारा वर्षों से लटके हुए शिवाजी नगर नाले को ढकने का काम शुरू करवाने पर शुक्रवार को वार्ड न. 57 के कार्यकर्ताओं, पूर्व पार्षद व पार्षद पति इंद्र अग्रवाल ने नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल व मेयर बलकार सिंह का आभार प्रकट किया तथा अपने कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट की नींव रखने वाले सेंटल विधानसभा के पूर्व विधायक व पूर्व सेहत मंत्री सतपाल गोसाई को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष प्रवीन बंसल व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुभाष वर्मा ने कहा कि जहां इस प्रोजेक्ट के लिए इस वार्ड के पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल व वर्तमान मंजू अग्रवाल ने लगातार आठ साल संघर्ष किया।

वहीं सतपाल गोसाईं ने इस प्रोजेक्ट के लिए पिछली सरकार से छह करोड़ रुपए का फंड PIDB के माध्यम से नगर निगम को उपलब्ध करवाया था। उस वक्त इस नाले को कवर करने के लिए दो बार टेंडर भी लगाया गया लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ सका था। इस अवसर पर सतपाल गोसाईं ने कहा कि पहले मिनी रोज गार्डन, फिर दुख निवारण गुरुद्वारा से श्मशान घाट नाला कवर होने के बाद अब शिवाजी नगर नाले को कवर करने का प्रोजेक्ट शुरू होना सपने पूरे होने जैसा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू भाटिया राजीव शर्मा, राजिंदर भाटिया, केवल बवेजा, विवेक बेदी, राज कुमार अग्रवाल, विपन गुप्ता, कपिल कत्याल, राजिंदर शर्मा, सुरिंदर आडवाणी, सर्व सूद, विकास गुप्ता, सन्नी भाटिया, जतिन सेठ, जगमोहन सिंगला, बलविंदर सिंह, सुशील ढंडा, मन्नू मग्गो, ईशु अरोड़ा, सन्नी कपूर, सिद्धार्थ जिंदल व रिंकू,आदि उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी