लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दात के बल पर तीन युवकों से मोबाइल व नकदी लूटी

पुलिस ने विशाल कालोनी निवासी पुनीत पुरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार वो अपने दोस्त रोहित के साथ मोटरसाइकिल प शिवपुरी से जस्सियां की और जा रहा था। जैसे ही वह लोग जालंधर बाइपास मेन हाइवे पर स्थित पुल पर चढ़ने लगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 02:26 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 02:26 PM (IST)
लुधियाना में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दात के बल पर तीन युवकों से मोबाइल व नकदी लूटी
दात के बल पर लूट की दों वारदातों में तीन लोगों को लूट लिया। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक ही दिन में दात के बल पर लूट की दों वारदातों में तीन लोगों को लूट लिया। बदमाश उनसे तीन मोबाइल व हजारों रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। अब थाना दरेसी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

पहले केस में पुलिस ने विशाल कालोनी निवासी पुनीत पुरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार वो अपने दोस्त रोहित के साथ स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिव पुरी से जस्सियां की और जा रहा था। जैसे ही वह लोग जालंधर बाइपास मेन हाइवे पर स्थित पुल पर चढ़ने लगे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें दात दिखा कर जबरन रोक लिया।

डर के मारे उसने मोटरसाइकिल रोक लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उनकी गर्दन पर दात रख कर उसकी जेब से 5 हजार की नकदी तथा ओपो कंपनी का मोबाइल निकाल लिया। उसके बाद रोहित की जेब से 900 रुपये की नकदी और रेडमी कंपनी का मोबाइल निकाल कर फरार हो गए। एएसआई हरभजन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

दूसरे केस में पुलिस ने पुलिस ने माया पुरी निवासी आमीर की शिकायत पर हैबोवाल निवासी लक्की और साहिल के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे वो अपने काम से छुट्टी करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था।

बांबे टायर के पास मोटरसाइकिल नंबर पीबी10 एचजे 2745 सवार दो बदमाशों ने उसे दात दिखा कर जबरदस्ती रोक लिया। उसकी जेब में पड़ा एमआइ नोट-5 मोबाइल निकाल कर फरार हो गए। वो दोनों एक दूसरे को नाम से बुला रहे थे, जिसके चलते उसे दोनों का नाम पता चल गया। एएसआइ हरभजन सिंह ने कहा कि दोनों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी