लुधियाना में ट्रक की टक्कर से पिचकी कार, तस्वीरों में देखिए...कैसे बची एक परिवार के 3 लोगों की जान

परिवार कपूरथला से यमुनानगर जा रहा था। कार को युवती चला रही थी। घटना के समय एक ही परिवार के ती सदस्य कार में सवार थे। टक्कर कार बुरी तरह ट्रक और डिवाइड की ग्रिल में फंस गई। सभी को कार के दराजे काट बाहर निकाला गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 07:30 AM (IST)
लुधियाना में ट्रक की टक्कर से पिचकी कार, तस्वीरों में देखिए...कैसे बची एक परिवार के 3 लोगों की जान
लुधियाना में हादसे के बाद कार में फंसी युवती। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। जीटी रोड के टिब्बा चौक इलाके में आगे जा रही कार को बेकाबू हुए ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के रोड पर चल रही कार एकदम पीछे की तरफ घूम गई और ट्रक और रोड के डिवाइडर की ग्रिल के बीच में फंस गई। ट्रक के प्रेशर से दबी कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के समय कार में एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे, जो उसमें बुरी तरह से फंस गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। थाना टिब्बा के एसएचओ दलजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

थाना टिब्बा पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक को धक्का लगवा कर पीछे करवाया। उसमें फंसे बाप-बेटे को बाहर निकलवाया। मगर कार को चला रही लड़की को बाहर निकालने के लिए कार के दरवाजे काटने पड़े। हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। लड़की घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लुधियाना में हादसे के बाद कार सवार परिवार के लोगों को बाहर निकालते हुए स्थानीय लोग।

कपूरथला निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि वह शनिवार अपने पिता सरदूल सिंह तथा बेटी अमनप्रीत कौर के साथ यमुनानगर के लिए रवाना हुए थे। वह रेलवे के रिटायर्ड मुलाजिम हैं। गाड़ी उनकी बेटी चला रही थी। लुधियाना के जालंधर बाईपास से बस्ती जोधेवाल चौक होते हुए जैसे ही वह लोग टिब्बा चौक पहुंचे। उसी दौरान पीछे से आ रहे हरियाणा नंबर के तेज रफ्तार ट्रक ने उनको बाईं तरफ से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार एकदम दाईं तरफ को घूम गई।

कार को अमनप्रीत कौर चला रही थी। उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हुए लोग।

कार को घसीटता हुआ ले गया ट्रक

ट्रक ने उनकी कार को घसीटते हुए डिवाइडर की ग्रिल के बीच में दबा दिया। इससे उनकी कार के पुर्जे-पुर्जे छिटक कर दूर जा गिरे। राहगीरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को कुछ  फ्रैक्चर आए हैं।

ट्रक की टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

इस हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यातायात को फिर से सुचारू रूप से चलाने में पुलिस को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

chat bot
आपका साथी