डिब्बी बाजार में सीवर की सफाई शुरू

लुधियाना चंडीगढ़ रोड पर स्थित डिब्बी बाजार में पांच दिन से गंदा पानी भरा हुआ था। इससे दुकानों का कारोबार ठप हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 07:53 AM (IST)
डिब्बी बाजार में सीवर की सफाई शुरू
डिब्बी बाजार में सीवर की सफाई शुरू

संवाद सहयोगी, समराला : लुधियाना चंडीगढ़ रोड पर स्थित डिब्बी बाजार में पांच दिन से गंदा पानी भरा हुआ था। इससे दुकानों का कारोबार ठप हो गया था। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद वीरवार को नगर कौंसिल हरकत में आई। एसडीएम गीतिका सिंह के निर्देश पर लुधियाना नगर निगम से गंदा पानी निकालने वाला टैंकर मंगवा कर बंद पडे़ सीवर की सफाई शुरू कर दी। वार्ड नंबर आठ में बंद पडे़ सीवर की सफाई करके मोहल्ला निवासियों को राहत दिलाई। नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर जसवीर सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में शहर के सीवर की सफाई हो जाएगी। खन्ना चावा रोड पर छह एकड़ में जोहड़ बना हुआ है। कई वर्ष से इसकी सफाई नहीं हुई थी। इस कारण बरसात के बाद सीवर का पानी मिल कर कई वार्डो में भर जाता है। परेशान लोगों ने इस गंदे पानी से निजात के लिए समराला की एसडीएम गीतिका सिंह को मिल कर जानकारी दी थी। उन्होने तुरंत ही लुधियाना की नगर निगम से टैंकर मंगवा कर सीवर साफ करवाना शुरू कर दिया।

-------------

जोहड़ ओवरफ्लो होने से परेशानी

इससे पहले बंद पडे़ सीवर में नगर कौंसिल ने पंप लगवा कर सफाई की थी। लेकिन जब पंप लगा कर सीवर का पानी निकालने का विरोध होने लगा तो कौंसिल ने पानी निकालना बंद कर दिया। इस कारण सीवर का पानी जोहड़ में मिल कर ओवरफ्लो हो कर कई मोहल्लों में पानी भर गया।

-------------------

पांच दिन से दुकानदार हो रहे थे परेशान

पिछले पांच दिन लुधियाना चंडीगढ़ रोड पर डिब्बी बाजार में गंदा पानी सड़क पर भर जाने से डिब्बी बाजार की आसपास की दुकानों का कारोबार ठप हो गया था।

ये अधिकारी थे मौजूद

सीवर में से गंदा पानी निकलवाते के समय सीवर बोर्ड के एसडीओ गुरप्रीत सिंह, कौंसिल के कार्यसाधक अफसर जसवीर सिंह, कौंसिलर सनी दुआ, और अन्य नगर कौंसिल के कर्मचारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी