विद्यार्थियों ने करियर विकल्प की ली जानकारी

बीसीएम स्कूल बसंत एवेन्यू में वर्चुअल केयर काउंसलिग प्रोग्राम करियर वाक 2022 का आयोजन किया गया । जिस का मकसद पोस्ट कोविड समय के दौरान विभिन्न करियर विकल्पों के साथ उन्हें प्राप्त करके अपने क्षितिज को विकसित करना रहा। इतना ही नहीं छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक और औद्योगिक विशेषज्ञों से बातचीत करने का अवसर भी मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 07:30 PM (IST)
विद्यार्थियों ने करियर विकल्प की ली जानकारी
विद्यार्थियों ने करियर विकल्प की ली जानकारी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बीसीएम स्कूल बसंत एवेन्यू में वर्चुअल केयर काउंसलिग प्रोग्राम करियर वाक 2022 का आयोजन किया गया । जिस का मकसद पोस्ट कोविड समय के दौरान विभिन्न करियर विकल्पों के साथ उन्हें प्राप्त करके अपने क्षितिज को विकसित करना रहा। इतना ही नहीं छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक और औद्योगिक विशेषज्ञों से बातचीत करने का अवसर भी मिला। इनमें मीरा दत्त, महेप, डा. कुलमोहन सिंह, मानसी मलिक, ऋशा कोमल और डा. पंकज गुप्ता शामिल रहे। सभी ने युवा उम्मीदवारों को पोस्ट कोविड युग के दौरान विभिन्न करियर के अनुकूलन योग्य पाठ्यक्रम और तकनीकी पक्ष में गहरी अंतर्दृष्टि दी। छात्रों को न केवल संचार इंजीनियरिग, डेटा विज्ञान, लिबरल आ‌र्ट्स, ग्राफिक डिजाइनिग आदि जैसे कई अनूठे पाठ्यक्रमों के बारे बताया गया बल्कि अलग-अलग डि•ाइन पाठ्यक्रमों के लिए चयन कर अपनी डिग्री डि•ाइन करने की भी सलाह दी गई। स्कूल प्रिसिपल डा. वंदना शाही ने इवेंट कोआर्डिनेटर चरणजीत कालरा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सही दिशा में एक कदम छात्रों को उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सक्षम बना सकता है।

chat bot
आपका साथी