मृतक महिला के खाते से पैसे निकलवाए, दो पर केस

थाना दाखा की पुलिस ने महिला की मौत उपरांत उसके खाते में से पैसे निकलवाने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:45 PM (IST)
मृतक महिला के खाते से पैसे निकलवाए, दो पर केस
मृतक महिला के खाते से पैसे निकलवाए, दो पर केस

जेएनएन, मुल्लांपुर दाखा: थाना दाखा की पुलिस ने महिला की मौत उपरांत उसके खाते में से पैसे निकलवाने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ जगदीश सिंह ने बताया कि 1 अगस्त 2020 को पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी शिकायत में मुलांपुर के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी सुखदेव सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने बताया कि उसकी माता बचन कौर के खाते में से 26 अप्रैल 2014 को 40 हजार और फिर 15 मई 2020 को 2945 रुपये, राजविदर सिंह निवासी हिस्सोवाल और अमरीक सिंह निवासी वाल्मीकि कालोनी मुल्लांपुर की तरफ से चैकों द्वारा निकलवाए गए। उक्त चैक बुक सीरीज 24 अप्रैल 2014 को जारी की गई थी। जबकि खाताधारक बचन कौर की मौत 22 फरवरी 2020 को हो गई थी। उसने बताया कि उक्त रकम के निकलवाने संबंधी बैंक ने भी लिखित रूप में माना। जिसकी एसपी (डी) देहाती द्वारा पड़ताल करने उपरांत चेक बुक जारी करने वाले और चेक पास करके रकम जारी करने वाले पंजाब नेशनल बैंक मल्लांपुर के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी