पुलिस मुलाजिम की आई-20 में फरार हुआ था एएसआइ

एसआइ भाई को गोली मार कर फरार हुए एएसआइ जनकराज का घटना के चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि उसकी जिप्सी गाड़ी को पुलिस ने गांव लादियां के पास लावारिस हालत में बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:18 PM (IST)
पुलिस मुलाजिम की आई-20 में फरार हुआ था एएसआइ
पुलिस मुलाजिम की आई-20 में फरार हुआ था एएसआइ

जागरण संवाददाता, लुधियाना : एएसआइ भाई को गोली मार कर फरार हुए एएसआइ जनकराज का घटना के चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। हालांकि उसकी जिप्सी गाड़ी को पुलिस ने गांव लादियां के पास लावारिस हालत में बरामद कर लिया। उसे तलाशने के लिए पुलिस उसके परिवार को परेशान न करे, इसलिए वो अपने परिवार समेत फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन लादियां में जिप्सी छोड़ने के बाद जनकराज अपने पहचान वाले व्यक्ति का मोटरसाइकिल लेकर घूमता रहा। मगर अगले दिन एक जानकार पुलिस मुलाजिम के घर वो मोटरसाइकिल खड़ा करके उसकी आई-20 कार लेकर फरार हो गया। उस समय से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। एसएचओ नीरज चौधरी ने कहा कि उसकी तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

दूसरी और अस्पताल में उपचाराधीन एएसआइ विजय कुमार की हालत फिलहाल स्थिर है। गौरतलब है कि 28 अप्रैल की सुबह हैबोवाल की गोपाल नगर पुली इलाके में उस समय दहशत का माहौल बन गया। जब पुलिस की वर्दी पहने दोनों एएसआई सगे भाई आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि एएसआइ जनकराज ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर पहले हवा में और फिर सीधा फायर कर दिया। गोली एएसआइ विजय कुमार के पेट में जा लगी। वारदात के बाद आरोपित एएसआइ मौके पर जिप्सी में सवार होकर फरार हो गया। घायल को गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी