जीसीजी की अर्शप्रीत बनी बीएससी में यूनिवर्सिटी टापर

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए बीएससी परिणाम में गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:20 AM (IST)
जीसीजी की अर्शप्रीत बनी बीएससी में यूनिवर्सिटी टापर
जीसीजी की अर्शप्रीत बनी बीएससी में यूनिवर्सिटी टापर

जासं, लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए बीएससी परिणाम में गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज की अर्शप्रीत ने 2000 में से 1871 अंक ले पीयू में टाप किया है।

जैसलीन कौर ने 1847 अंक ले पीयू में छठा, मनमोहन कौर ने 1834 अंक ले पीयू में दसवां स्थान पाया है। कालेज की तीन छात्राओं ने टाप टेन में पोजीशंस हासिल की है। कालेज प्रिसिपल डा. गुरप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी पोजीशंस पाने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। इसी के साथ-साथ कालेज के बीएससी विभाग को भी बधाई दी है। आरजीसी का बीए छठे सेमेस्टर का परिणाम शानदार

लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित बीए छठे सेमेस्टर के परिणाम में रामगढि़या ग‌र्ल्स कालेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। कालेज की जसनूर कौर ने 79 प्रतिशत अंक ले कर पहला, हरसिमरन ने 78.41 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और सिमरनजीत कौर ने 74.45 प्रतिशत अंक ले कर तीसरा स्थान पाया है। प्रिसिपल डा. इंद्रजीत कौर ने सभी छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। रामगढि़या एजुकेशनल कौंसिल के प्रधान रंजोध सिंह ने भी सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी