ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा के प्रधान बने बॉबी तिवारी

लंबे समय से विवादों में उलझी ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा के प्रधान पद का चुनाव हिदू धर्मशाला दोराहा में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 02:27 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:27 AM (IST)
ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा के प्रधान बने बॉबी तिवारी
ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा के प्रधान बने बॉबी तिवारी

जेएनएन, दोराहा: लंबे समय से विवादों में उलझी ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा के प्रधान पद का चुनाव हिदू धर्मशाला दोराहा में संपन्न हुआ। इसमें शहर के व्यापारिक वर्ग के लोगों ने दोराहा ऑल ट्रेड यूनियन के नए प्रधान के चुनाव पर चर्चा की। इस मौके करियाना व्यापारी सुभाष गोयल ने प्रधान पद के लिए बॉबी तिवारी का नाम पेश किया, जिस पर सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई, जिसके बाद बॉबी तिवारी को प्रधान नियुक्त कर दिया गया। इस मौके बॉबी तिवारी ने सभी पदाधिकारियों और व्यापारियों का धन्यवाद कर कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे पूरी ईमानदारी लगन और मेहनत से निभाऊंगा। व्यापारियों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके दोराहा नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान बंत सिंह, राजवीर सिंह रूबल, हरिदर हिदा, रजिदर गहीर, ऑल ट्रेड यूनियन दोराहा के पूर्व प्रधान प्रीतम सिंह जग्गी, करियाना एसोसिएशन दोराहा के प्रधान दलजीत सिंह पप्पू व गुरनाम सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा केशवानंद, गिन्नी कपूर, पंकज गौतम, हरकेश वर्मा, सुदर्शन कुमार, पप्पू, अवतार मथारू, ज्योति वर्मा, कृष्ण लाल, गुप्ता जसवीर सिंह व अन्य ने भी मीटिंग में हिस्सा लिया। उधर प्रधान पद का चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्वक तो हुआ, परंतु इसके लिए बुलाई मीटिग में शहर के कुछ प्रमुख व्यापारी व यूनियन के पदाधिकारी गायब रहे। मोचपुरा बाजार एसो: का गठन, जल्द बनेगी नई टीम लुधियाना: मोचपुरा बाजार के दुकानदारों की संयुक्त बैठक श्री गणपति उत्सव कमेटी प्रधान राकेश बजाज की अध्यक्षता में हुई। इसमें मौचपुरा बाजार के दुकानदारों की मुश्किलों का हल करने के लिए ऑल मौचपुरा बाजार एसोसिएशन के गठन का करने को निर्णय किया गया। इस दौरान राकेश बजाज ने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की घोषणा एक सप्ताह बाद एसोसिएशन की बैठक में की जाएगी। वहीं रमन मल्हौत्रा ने बताया कि एसोसिएशन में हौजरी, शाल, कंबल व रजाई का काम करने वाले दुकानदारो को शामिल किया गया है। इस दौरान सभी दुकानदारों ने लॉकडाउन के बाद व्यापार में आने वाली सभी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया। इस अवसर पर पुनीत मिगलानी, सन्नी मोगा, प्रमोद कपूर, रमन, चद्र, हैप्पी सिंह, अखिल गुप्ता, रिकू, दीपक बांसल, अक्षय ढींगरा, लक्की, आशू, कपिल, कृष्ण लाल व अन्य भी उप्सि्थत थे।

chat bot
आपका साथी