अफवाहों पर न दें ध्यान, सही जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल

सिविल सर्जन ने बताया कि शहर में अगर किसी को भी कोरोना से संबंधित किसी अफवाह के बारे में मालूम चले तो वह फोन नंबर 0161-2444193 पर संपर्क कर सही जानकारी ले सकता है।

By SatpaulEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 01:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 01:26 PM (IST)
अफवाहों पर न दें ध्यान, सही जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
अफवाहों पर न दें ध्यान, सही जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं। इस कारण शहर में पैनिक की स्थिति पैदा हो रही है। इन अफवाहों पर नकेल लगाने को लेकर सेहत विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सिविल सर्जन ने बताया कि शहर में अगर किसी को भी कोरोना से संबंधित किसी अफवाह के बारे में मालूम चले, तो वह विभाग के फोन नंबर 0161-2444193 पर संपर्क करके सही जानकारी ले सकता है।

अब तक कुल 384 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे, 320 की रिपोर्ट नेगेटिव

सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि सोमवार को 55 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक कुल 384 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इसमें से 320 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। दो मरीजों के सैंपल दोबारा भेजे जाने हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के जिले में सात मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 236 रैपिड रिस्पांस टीमें फील्ड में काम कर रही है। इसमें से 60 टीमों ने 133 लोगों की स्‍क्रीनिंग की और इनमें से 60 लोगों को होम क्वारंटाइन किया हुआ है।

राहत: दम तोड़ने वाले गोबिंद नगर के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव

प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल के दौरे के दौरान सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रविवार को दम तोड़ने वाले 35 वर्षीय मनोज की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। यह व्यक्ति शिमलापुरी के गोबिंद नगर का रहने वाला था। इस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण सामने आने पर शनिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था।

एक्सरे रूम में शव रखवाने पर जवाब तलब

उधर, मालूम चला है कि मनोज के शव को मोर्चरी में न रखवाकर एक्सरे रूम में रखवाने के मामले का सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. रवि दत्त ने कड़ा संज्ञान लिया। एसएमओ ने इस मामले में मेडिकल अफसर, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स और सुबह की ड्यूटी में आइसोलेशन वार्ड में नियुक्त स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है कि मनोज के शव को मोर्चरी में आखिर क्यों नहीं शिफ्ट किया गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी