जरूरतमंदों को फ्री आक्सीजन सिलेंडर देगी आम आदमी पार्टी, पूर्व हलका इंचार्ज फल्ली ने जन्मदिन पर किया एलान

फल्ली ने कहा कि उनके ध्यान में आया था कि कोरोना सहित अन्य बीमारियों के चलते मौजूदा समय में प्रदेश में मेडीकल ऑक्सीजन की बेहद कमी है

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 02:44 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 02:44 PM (IST)
जरूरतमंदों को फ्री आक्सीजन सिलेंडर देगी आम आदमी पार्टी,  पूर्व हलका इंचार्ज फल्ली ने जन्मदिन पर किया एलान
जरूरतमंदों को फ्री आक्सीजन सिलेंडर देगी आम आदमी पार्टी, पूर्व हलका इंचार्ज फल्ली ने जन्मदिन पर किया एलान

खन्ना, जेएनएन। कोरोना, टायफाइड और डेंगू जैसी बीमारियों के चलते जहां एक और कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी के पूर्व हलका खन्ना इंचार्ज अनिल दत्त फल्ली ने रविवार को अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इसके लिए पार्टी नेताओं की डयूटियां भी लगा दी गई है।

अपने निवास स्थान पर बडी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए फल्ली ने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कोरोना काल जैसे संवेदनशील समय में  उन लोगों की सेवा को हर समय तत्पर रहें, जो किसी कारणवश ऑक्सीजन का प्रबंध करने में असमर्थ हैं।

फल्ली ने कहा कि उनके ध्यान में आया था कि कोरोना सहित अन्य बीमारियों के चलते मौजूदा समय में प्रदेश में मेडीकल ऑक्सीजन की बेहद कमी है जिसके चलते गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। फल्ली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से जहां गांव-गांव तथा घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं की ओर से ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांचे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब जरूरतमंद की जरूरत को देखते हुए पार्टी ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाएगी। इस दाैरान अनिल दत्त फल्ली की माता और धर्मपत्नी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। 

इस मौके भाग सिंह, स्वर्ण सिंह छिब्बर, हरदीप सिंह दीपा, प्रदीप मौदगिल, अमरजीत सिंह, संदीप शुक्ला, सोनू जोहर, राजिंदर सिंह स्लैच, राधे श्याम, लखबीर सिंह लक्की, रवि कुमार एडवोकेट, रणजीत सिंह, सुमित अरोड़ा खत्री, अमित, डॉ. अनिल जोशी, अमरीश भोलू, शिव कुमार शर्मा, मोहित भल्ला, संजीव पुरी, बलवंत व कबीर अादि माैजूद रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी