एमएससी आईटी: केसीडब्ल्यू की टॉप टेन में पांच पोजीशन

By Edited By: Publish:Mon, 09 Jul 2012 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2012 07:09 PM (IST)
एमएससी आईटी: केसीडब्ल्यू की टॉप टेन में पांच पोजीशन

जासं, लुधियाना

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार को एमएससी आईटी चौथे सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित कर दिया गया। खालसा कालेज फार वूमेन (केसीडब्ल्यू) ने जिले में टॉप टेन पोजीशन में पांच स्थानों पर कब्जा जमाया है। कालेज का पास प्रतिशत शत-प्रतिशत रहा है। प्रिंसिपल डा. वरिंदर कौर थिंद, प्रधान प्रितपाल सिंह, वाइस प्रधान डा. एसएस ग्रेवाल ने विद्यार्थियों व स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है।

खालसा कालेज फार वूमेन

प्रीति गुप्ता ने 86.65 प्रतिशत अंक ले यूनिवर्सिटी में पाया तीसरा तथा जिले में पहला स्थान

- रूपिंदर कौर ने 86.09 प्रतिशत अंक ले यूनिवर्सिटी में पांचवा व जिले में दूसरा स्थान पाया

- ज्योति गुप्ता ने 85.78 प्रतिशत अंक ले यूनिवर्सिटी में सातवां, शीतल मेहता ने 84.78 प्रतिशत अंक ले यूनिवर्सिटी में दसवां स्थान पाया।

एमबीए में चेतना सिटी टॉपर

पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित एमबीए सेकेंड सेमेस्टर के परिणाम में गुजरांवालां गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी की चेतना अनेजा ने 88.75 प्रतिशत अंक ले सिटी में पहला तथा यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान पाया है। गगनदीप ने 82.5 प्रतिशत अंक ले दूसरा तथा नेहा ने 81.25 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। डायरेक्टर कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल डा.पीएस खात्रा, कोआर्डिनेटर गुणवंत सिंह दुआ ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

एमसीए परिणाम

पीटीयू की ओर से घोषित एमसीए दूसरे व चौथे सेमेस्टर में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जीजीएनआईएमटी में एमसीए चौथे सेमेस्टर में जसवीर सिंह ने 85.5 प्रतिशत अंक ले पहला, तरणदीप ने 85 प्रतिशत अंक ले दूसरा तथा परमजीत सिंह ने 84 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान हासिल किया है। एमसीए सेकेंड सेमेस्टर में रजनी जैन ने 85.8 प्रतिशत अंक ले पहला, हरप्रीत कौर ने 83.14 प्रतिशत अंक ले दूसरा तथा अकविंदर कौर ने 82 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान हासिल किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी