घर में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, चार फरार

जासं, लुधियाना : मोती नगर इलाके में चोरी की वारदात करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 08:55 PM (IST)
घर में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, चार फरार
घर में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, चार फरार

जासं, लुधियाना : मोती नगर इलाके में चोरी की वारदात करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान काला उर्फ धीरी और गौतम कुमार के रूप में हुई है। जबकि उसके फरार साथी रणजीत सिंह, शनि, शिवम और विकास अभी फरार बताए जा रहे है। आरोपियों के कब्जे से 30 हजार की नगदी, 1750 रूपये की छोटी करंसी, 700 रूपये के सिक्के, दो बाइक व दातर बरामद किए है। एसीपी ईस्ट पवनजीत सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को मोती नगर इलाके में आरोपियों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सोमवार को पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी इलाके में घूम रहे है। पुलिस ने रेड कर आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि वो नशे के लिए वारदातें करते हैं। उनका छह लोगों का ग्रुप है, जोकि घरों व बाजारों में चोरी की वारदातें करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और बाकी के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी