चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे प्रशासन : रुपिंदर सिंह

जासं, जगराओं : लोगों के पैसे लेकर भागने वाली चिट फंड कंपनी के खिलाफ नौजवान भारत सभा की ओर से रोष मार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 08:14 PM (IST)
चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे प्रशासन : रुपिंदर सिंह
चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे प्रशासन : रुपिंदर सिंह

जासं, जगराओं : लोगों के पैसे लेकर भागने वाली चिट फंड कंपनी के खिलाफ नौजवान भारत सभा की ओर से रोष मार्च निकाला गया। इस मौके पर नौजवान सभा के सूबा कमेटी के सदस्य रुपिंदर सिंह व एंटी चिट फंड एक्शन कमेटी के प्रधान नवदीप सिंह मनवी ने बताया कि जहां चिट फंड कंपनियां मासूम लोगों को लूटकर भाग रही है, वहीं प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायतों के बावजूद भी चिट कंपनियों के मालिक सरेआम घूम रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि प्रशासन भी ऐसी धोखेबाज कंपनियों से मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि जत्थेबंदी की ओर से 27 नवंबर को एक चिट फंड कंपनी के मालिक की कोठी पर कब्जा किया गया था अब स्थानीय कस्बे में स्थित एक चिट फंड कंपनी के दफ्तर व अन्य जायदाद पर कब्जा किया है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा गरीब लोगों की फरियाद न सुनी तो 27 फरवरी को गांव यारेशाहवाला फिरोजपुर में एक कैल कंपनी की जायदाद पर कब्जा किया जाएगा। इस दौरान चिट फंड कंपनी की ठगी का शिकार हुए लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी