दिखावा नहीं शुद्ध मन से करनी चाहिए भक्ति

संवाद सहयोगी, खन्ना : शहर के प्रताप पैलेस में आयोजित कांवड़ शिविर में चल रही श्री महा शिव पुराण कथ

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 05:57 PM (IST)
दिखावा नहीं शुद्ध मन से करनी चाहिए भक्ति

संवाद सहयोगी, खन्ना :

शहर के प्रताप पैलेस में आयोजित कांवड़ शिविर में चल रही श्री महा शिव पुराण कथा में स्वामी सच्चिदानंद महाराज व शिव योगी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी यमुना पुरी महाराज ने कथा का गुणगान किया। स्वामी जी ने कहा कि इंसान को परमात्मा की भक्ति शुद्ध मन से करनी चाहिए। भक्ति में कोई दिखावा नहीं होना चाहिए। अंतरआत्मा व सच्चे मन से की भक्ति का ही पूरा फल मिलता है। इंसान को अपनी भक्ति का भी अहंकार नहीं करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी सरस्वती, भगत मोहन लाल, पवन विजन, हेमंत मल्होत्रा, विशाल शर्मा, एडवोकेट राजीव राय मेहता, विजय गर्ग, प्रदीप भटनागर, श¨मदर ¨मटू, पवनदीप संधू, दलजीत थापर, हरगोपाल सहगल, सुभाष शाही, ललित शर्मा, अनिल सचदेवा, तरसेम शर्मा, राज कुमार मैनरो भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी