दैनिक जागरण मिशन को गांवों में भी मिल रहा समर्थन

संस, खन्ना : दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे मिशन एक करोड़ पौधे को शहर के साथ-साथ गांवों में भी भरपू

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 05:48 PM (IST)
दैनिक जागरण मिशन को गांवों में भी मिल रहा समर्थन

संस, खन्ना : दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे मिशन एक करोड़ पौधे को शहर के साथ-साथ गांवों में भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसके तहत रविवार को गांव रसूलड़ा में युवकों ने पौधे लगाए। हर¨मदर ¨सह, गगनदीप ¨सह, रवि, संजू कुमार, हरदीप ¨सह व सरबजोत ¨सह ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वातावरण में बढ़ते जा रहे प्रदूषण को कम करना चाहिए। इससे बीमारियां भी कम होंगी। आधुनिक समय में वृक्षों की कटाई की वजह से मानव जीवन पर बुरा असर पड़ा है। जागरण समूह ने यह अभियान चलाकर समाज के हर वर्ग को वातावरण संभाल के प्रति सचेत करने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। युवा पीढ़ी को अपने भविष्य के साथ-साथ समाज के भविष्य की भी ¨चता करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदूषण कम करने में सहयोग देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी