(कॉपी) ट्रेन के नीचे आकर प्रेमी जोड़े ने दी जान

संस, समराला समराला के नजदीक मंगलवार रात रेलगाड़ी के ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आकर एक नौजवान लड़की और ल

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 01:00 AM (IST)
(कॉपी) ट्रेन के नीचे आकर प्रेमी जोड़े ने दी जान

संस, समराला

समराला के नजदीक मंगलवार रात रेलगाड़ी के ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आकर एक नौजवान लड़की और लड़के ने जान दे दी। रेलवे पुलिस को सुबह 4 बजे इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के एएसआइ इचार्ज रोपड़ सुग्रीव सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करके शवों को पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया गया। लड़की की पहचान गुरप्रीत कौर पुत्री बहादुर सिंह गांव हेडों और लड़के की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र शकर सिंह गांव घुंगराली सिक्खा के तौर पर हुई। रेलवे पुलिस को दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग मिले।

रेलवे पुलिस के एएसआइ सुगरीव सिंह ने बताया कि लड़का-लड़की ने रेलगाड़ी से नीचे छलाग इकट्ठे ही लगाई थी, लेकिन लड़की के शव को ट्रेन का इजन कुछ दूर तक खींच कर ले गया। ट्रेन के नीचे आने वाले प्रेमी जोड़े का लंबे समय से प्रेम संबंध था।

chat bot
आपका साथी