किराएदार के कमरे से नगदी व सामान चोरी

संस, लुधियाना मकान मालिक के बेटे ने किराएदार के कमरे से नगदी व सामान चोरी कर लिया। जनकपुरी में हु

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 10:37 PM (IST)
किराएदार के कमरे से नगदी व सामान चोरी

संस, लुधियाना

मकान मालिक के बेटे ने किराएदार के कमरे से नगदी व सामान चोरी कर लिया। जनकपुरी में हुई चोरी की वारदात के बारे में किरायेदार राजिंदर यादव ने पुलिस को सूचना दी। थाना डिविजन नंबर पांच पुलिस आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। राजिंदर ने बताया कि वह किराए पर रहता है। 4 फरवरी को उसकी पत्नी यूपी चली गई और बच्चे स्कूल। बाद में वह काम पर चला गया। कुछ समय बाद उसे सास का फोन आया कि उक्त कमरे का मालिक काका उनके कमरे से मोबाइल, 2 हजार रुपये व चांदी की झांझर चोरी कर फरार हो गया। मौके पर उसने पुलिस को सूचना दी।

chat bot
आपका साथी