नशे के सौदागर अमीर और अन्नदाता गरीब क्यों?

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब : युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ने और उनके विचार जानने की मुहिम के तहत

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 10:34 PM (IST)
नशे के सौदागर अमीर और अन्नदाता गरीब क्यों?

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब : युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ने और उनके विचार जानने की मुहिम के तहत पंजाब प्रदेश काग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिदर सिंह ने शुक्रवार को माछीवाड़ा के नेशनल कालेज फार वूमेन की छात्राओं से वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान छात्राओं ने कैप्टन से सवाल जबाव किए गए।

कैप्टन अमरिदर सिंह ने करीब दो घटे तक छात्राओं से बात की और उनके विचार जाने। एक छात्रा ने कैप्टन अमरिदर सिंह को सवाल पूछा कि देश की यह कैसी त्रासदी है कि शराब बनाने वाले फैक्टरियों के मालिक, शराब बेचने वाले ठेकेदार और तंबाकू, गुटका, सिगरेट बनाने वाले सभी ही अमीर है, जबकि देश का अन्नदाता दिन प्रति दिन गरीब व कर्जे में डूब कर आत्म हत्या कर रहा है। इस पर कैप्टन अमरिदर सिंह ने जबाव दिया कि किसानों की इस हालत के लिए केंद्र और पंजाब सरकार जिम्मेवार है। क्योंकि न तो उनको फसलों का पूरा मूल्य मिल रहा है और न ही अधिक झाड़ वाले बीज व बीमारियों की रोकथाम के लिए असली कीटनाशक दवाइया मिल रही है। उन्होंने कहा कि काग्रेस की सरकार आने पर पहल के आधार पर किसानों के हितों के लिए कदम उठाए जाएंगे। कालेज की एक छात्रा ने सवाल पूछा कि राज्य में काग्रेस सरकार आने पर बेरोजगारी व शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए क्या प्रयत्न किए जाएंगे। कैप्टन ने जबाव दिया कि आज पंजाब में अकाली सरकार की घटिया नीतियों से इडस्ट्री दूसरे राज्यों में जा रही है। इस कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। काग्रेस सरकार आने पर उद्योगपतियों को टैक्स और बिजली की दरों में रियातें दी जाएंगी ताकि पंजाब के उद्योगपति यहा पर ही अपनी इडस्ट्री स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि सरकार आने पर वह शिक्षा में भी सुधार कर उसका स्तर उंचा उठाएंगे। इस के अतिरिक्त छात्राओं ने कई मुद्दों पर कैप्टन अमरिदर सिंह से सवाल पूछे।

इस अवसर पर दर्शन लाल कुंदरा, कुलविंदर सिंह माणेवाल, चेतन कुमार, विजय कुमार, अमरजीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी