भगत रविदास की प्रमिता लेने पहुचे भगवंत मान

फोटो-5 संवाद सहयोगी, रायकोट : सांसद भगवंत मान रविवार को भक्त रविदास जी की प्रतिमा जो संगरूर के कै

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 01:27 AM (IST)
भगत रविदास की प्रमिता लेने पहुचे भगवंत मान

फोटो-5

संवाद सहयोगी, रायकोट : सांसद भगवंत मान रविवार को भक्त रविदास जी की प्रतिमा जो संगरूर के कैरे गाव में स्थापित की जाएगी को रायकोट से लेने और उसे शोभायात्रा के रूप में हरी झडी दिखा रवाना करने पहुचे। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी, धर्म व समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगें। पुरानी पार्टियों से त्रस्त जनता आने वाली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देगी। मान ने गुरुद्वारा रविदास भक्त में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के रूप में प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक वफादार सिपाही हैं और भविष्य में पार्टी का कोई भी निर्णय उन्हे मंजूर होगा।

chat bot
आपका साथी