बताई गुरु की महिमा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री सुदर्शन लाल जी म. के शिष्य श्री अरुण मुनि जी म., श्री मणीश मुनि जी

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 06:21 PM (IST)
बताई गुरु की महिमा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : श्री सुदर्शन लाल जी म. के शिष्य श्री अरुण मुनि जी म., श्री मणीश मुनि जी म., श्री अमन मुनि जी. म., श्री अभिनव मुनि जी .म. एवं श्री अतिमुक्त जी म. चातुर्मास के लिए एसएस जैन स्थानक सुंदर नगर में विराजमान हैं। यहां पर महाराज श्री अक्टूबर माह तक श्रावक को अपनी मधुरवाणी से अभिभूत करेंगे। शुक्रवार को महाराज श्री ने गुरु तत्व की महिमा से श्रद्धालुओं को मंत्र मुंग्ध किया। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन असंभव है। उनके बताए मार्ग पर चलने वाला सभी मुश्किलों को पार कर जाता है। इसलिए सभी को गुरु महिमा व धर्म, जप, तप का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर संजय जैन, कस्तूरी लाल जैन, संजय जैन नवकार परिवार, मनोहर लाल जैन स्वीटी, अशोक जैन श्रमण भक्त, लाल दसौंधी राम जैन, अनिल कुमार जैन, जितेंद्र जैन के अलावा श्री अरुण मुनि जी म. चातुर्मास प्रबंधक कमेटी चेयरमैन मोती लाल जैन, अध्यक्ष मुकेश जैन नवकार, महामंत्री प्रेमचंद जैन, राकेश जैन लक्की, कोषाध्यक्ष भारत भूषण जैन, सनमति जैन श्राविका संघ सुंदर नगर हर्ष बाला जैन, महामंत्री सुधा जैन, कोषाध्यक्ष लत्ता जैन, गुरसेवक युवक मंडल सुंदर नगर से चेयरमैन संजीव जैन भोला, अध्यक्ष अंशुल जैन आशु, उपाध्यक्ष विकास जैन, उदित जैन, मंत्री जतिन जैन, कोषाध्यक्ष हनी जैन, दीपक जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी