थाईलैंड में होटल बिजनेस के नाम पर 37 लाख ठगे

जासं, लुधियाना थाईलैंड में होटल बिजनेस शुरू करवाने के नाम पर तीन रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति से 37 स

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 02:52 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 02:52 AM (IST)
थाईलैंड में होटल बिजनेस के नाम पर 37 लाख ठगे

जासं, लुधियाना

थाईलैंड में होटल बिजनेस शुरू करवाने के नाम पर तीन रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति से 37 साख की ठगी कर ली। थाना मोती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मोती नगर निवासी प्रभजोत सिंह ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उसका क्लास मेट था। उसने उसे कहा कि वह थाईलैंड में अपने रिश्तेदारों के साथ होटल बिजनेस कर रहा है, जोकि बहुत मुनाफे का काम है। जिसके चलते उसने उसे कहा कि वह भी थाईलेंड में पैसे लगाकर उसके साथ होटल बिजनेस कर ले। वह आरोपी के झांसे में आ गया और उसके साथ थाईलेंड चला गया। जहां आरोपी ने अपने पार्टनर आरोपी रिश्तेदारों कंवलजीत सिंह व प्रभसिमरन के साथ मिलाया। आरोपियों ने उसे अपना होटल दिखाया। जिसके बाद उसने भारत लौट कर आरोपी गुरप्रीत को पार्टनर बनने के लिए 37 लाख रुपये दे दिए। दो महीने तो उसे कमाई के पैसे दिए गए, मगर दो महीने बाद उसे पैसे आने बंद हो गए। जब उसने थाईलैंड जाकर जांच की तो उसे पता चला कि आरोपी गुरप्रीत ने उसे अपने रिश्तेदारों के सामने सिर्फ एक फाइनेंसर के तौर पर ही पेश किया था। उसके पैसे का पार्टनर खुद गुरप्रीत ही था, जब उसने आरोपियों का विरोध करते हुए अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकियां देनी शुरू कर दी और वह भारत वापस आ गया। इसके बाद वह आरोपियों के संपर्क में रह कर उनसे अपने पैसे वापस मांगता रहा, मगर आरोपियों ने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। थाना मोती नगर पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी